×

कुलदीप यादव ने नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, चहल- बुमराह पीछे छूटे

तीसरे टी-20 मैच में कुलदीप यादव ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन को पवेलियन भेजा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 9, 2023 2:11 PM IST

भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया. भारत के सामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य था, सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा की तूफानी पारी से भारत ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. टीम इंडिया की इस जीत में कुलदीप यादव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कुलदीप यादव ने इस मैच में तीन विकेट लिए. इसके साथ ही कुलदीप यादव के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने कुलदीप

कुलदीप यादव के नाम टी-20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कुलदीप ने 29वीं पारी में यह कारनामा किया है. उन्होंने अपने साथी युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 34 पारी में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड था.

टी-20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज

कुलदीप यादव- 29 पारी

युजवेंद्र चहल- 34 पारी

जसप्रीत बुमराह- 41 पारी

रविचंद्रन अश्विन- 42 पारी

भुवनेश्वर कुमार- 50 पारी

TRENDING NOW

कुलदीप ने ब्रैंडन किंग, चार्ल्स और पूरन का किया शिकार

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में कुलदीप यादव ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन को पवेलियन भेजा. कुलदीप यादव के नाम 30 मैच की 29 इनिंग में 6.7 की इकॉनोमी और 14.28 की औसत से 50 विकेट हो चुके हैं.