×

VIDEO: अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठा गुजरात का यह खिलाड़ी, गिफ्ट में दे दिया अपना विकेट

मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी कुसल मेंडिस बड़ी गलती कर बैठे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 30, 2025 10:35 PM IST

Kusal Mendis Hit Wicket: गुजरात टाइंटस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे एलिमिनेटर मुकाबले में फैंस को एक ऐसे नजारा देखने को मिला जो क्रिकेट के मैदान पर काफी कम ही देखने को मिलता है. यह नजाराा मुंबई इंडियंस के लिए काफी अच्छा रहा तो गुजरात टाइटंस के फैंस इस नजारा को देख काफी मायूस हो गए.

दरअसल, गुजरात टाइटंस के लिए आज आईपीएल का पहला मुकाबला खेलने उतरे कुसल मेंडिस मुंबई के खिलाफ अनोखे अंदाज में आउट हुए. उन्होंने अपना विकेट हिट विकेट पर गंवा दिया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.

मेंडिस ने ये क्या कर दिया

मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुसल मेंडिस तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. वह इस मैच में काफी अच्छी लय में भी नजर आ रहे थे. हालांकि उनसे गुजरात की पारी के 7वें ओवर में गलती हो गई. मुंबई के लिए यह ओवर मिचेल सैंटनर डाल रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर सैंटनर ने गेंद थोड़ी पीछे डाली. जिस पर मेंडिस ने बैकफुट पर जाकर पुल करने का प्रयास किया.

वह बैकफुट पर तो गए और पुल शॉट भी खेला लेकिन उनका पैर पीछे जाकर विकेट पर लग गया और उन्हें हिट विकेट के जरिए अपना विकेट खोना पड़ा. उनका विकेट गिरने के बाद गुजरात के फैंस काफी हैरान थे. किसी को यह भरोसा नहीं हो रहा था कि मेंडिस इतने बड़े मुकाबले में ऐसी गलती कर बैठे हैं. मेंडिस की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में 10 गेंद पर 20 रन ठोके. अपनी बल्लेबाजी के दौरान मेंडिस ने 1 चौके और 2 दमदार छक्के लगाए.

TRENDING NOW

मुंबई ने दिया है 229 रन का टारगेट

आपको बता दें कि इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. टीम ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 228 रन ठोक दिए हैं. मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी पारी टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खेली. रोहित ने मैच में 50 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 81 रन की जबरदस्त पारी खेली.