×

IPL 2025: PSL छोड़कर थामेगा आईपीएल का साथ, बटलर की जगह यह खिलाड़ी बनेगा गुजरात टाइटंस का हिस्सा

गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2025 में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन आईपीएल के दोबारा शुरू होने से पहले टीम को एक झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज जोस बटलर लौटकर वापस नहीं आएंगे. इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की राष्ट्रीय प्रतिबद्धताएं हैं और इसी वजह से वह अब आईपीएल के बाकी मैचों में...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 15, 2025 12:57 PM IST

गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2025 में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन आईपीएल के दोबारा शुरू होने से पहले टीम को एक झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज जोस बटलर लौटकर वापस नहीं आएंगे. इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की राष्ट्रीय प्रतिबद्धताएं हैं और इसी वजह से वह अब आईपीएल के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे. उनके स्थान पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली यह टीम श्रीलंका के कुसल मेंडिस को अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था. आईपीएल को 9 मई को एक सप्ताह के लिए स्थगित करना पड़ा था. अब इसे 17 मई को दोबारा शुरू किया जा रहा है. अब इसका फाइनल 3 जून को होगा. पहले ये 25 मई को होना था.

29 मई इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वाइट बॉल सीरीज होनी है. बटलर का आईपीएल के बाकी मैचों में आना मुश्किल है. न्यूजवायर की रिपोर्ट कहती है कि मेंडिस के नाम का आधिकारिक ऐलान भी गुजरात टाइटंस जल्द ही कर सकती है.

श्रीलंका की इस वेबसाइट की खबर कहती है, ‘ क्रिकेट सूत्रों के मुताबिक श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस आईपीएल 2025 के बाकी मैचों के लिए गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ सकते हैं. ‘

मेंडिस हाल में पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे थे. वह क्वेटा ग्लेडिएटर की टीम का हिस्सा थे. यह टीम पॉइंट्स टेबल में चोटी पर है. पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत भी 17 मई को हो रही है. और यह देखना होगा कि क्या मेंडिस पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा कहकर कब आईपीएल में जुड़ सकते हैं.

अगर वह गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ते हैं तो वह आईपीएल 2025 में रिप्लेमेंट के तौर पर शामिल होने वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे. इससे पहले गुजरात ने दासुन शनाका को न्यूजीलैंड के चोटिल खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है.

TRENDING NOW

शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2025 में 11 में से 8 मैच जीते हैं. वह 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी 16 अंक हैं. लेकिन रजत पाटीदार की टीम पहले स्थान पर है.