×

खतरे से बाहर हैं चोटिल कुसल परेरा, चौथे दिन कर सकते हैं बल्लेबाजी

श्रीलंकाई क्रिकेटर कुसल परेरा बारबाडोस टेस्ट के तीसरे दिन फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 26, 2018 12:39 PM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए श्रीलंकाई शीर्ष क्रम बल्लेबाज कुसल परेरा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बारबाडोस टेस्ट के तीसरे दिन बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय परेरा गेंद रोकने की कोशिश में विज्ञापन होर्डिंग से टकरा गए थे। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां अब वो खतरे से बाहर हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/west-indies-vs-sri-lanka-3rd-test-day-3-jason-holder-give-hosts-hope-as-visitors-needs-63-runs-to-win-722405″][/link-to-post]

श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो परेरा चौथे दिन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर सकते हैं। टीम मैनेजर असंका गुरुसिंहा ने कहा, “उन्हें कोई भी गंभीर चोट नहीं लगी है,  इससे पहले कि हम उसके बल्लेबाजी करने पर फैसला लें, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वो कल सुबह कैसा रहेगा।”

कैसे हुआ था हादसा
विंडीज टीम की दूसरी पारी के दौरान 29वें ओवर में शेनन गेब्रियल ने दिलरुवान परेरा की गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट लगाया। कुसल परेरा बाउंड्री रोकने की कोशिश में दौड़े लेकिन नियंत्रण खोकर होर्डिंग से जा टकराए। परेरा का चेहरा और पसलियां सीधे बोर्ड पर लगी, जिसके बाद वो कुछ देर वहीं पर पड़े रहे। सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें तुरंत स्ट्रैचर पर लिटाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया।

TRENDING NOW

क्या है मैच की स्थिति
जीत के लिए 144 रनों का पीछा कर रही श्रीलंका टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। चौथे दिन टीम को 63 रन बनाने होंगे और कुसल मेंडिस 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वैसे तो परेरा शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं लेकिन अगर चौथे दिन टीम मुश्किल में आती है तो एक प्रमुख बल्लेबाज के क्रीज पर रहने से श्रीलंका को मदद मिलेगी।