×

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले कुसल परेरा को हुआ कोरोना, किए गए क्‍वारंटीन

जून में इंग्लैंड दौरे के दौरान श्रीलंका की अगुवाई करने वाले परेरा कंधे की चोट के कारण पिछले महीने यहां भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से चूक गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 16, 2021 7:45 PM IST

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुसल परेरा (Kusal Perera) अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज परेरा कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए प्रशिक्षण शुरू होने से पहले खिलाड़ियों पर किए गए आरटी-पीसीआर परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए।

जून में इंग्लैंड दौरे के दौरान श्रीलंका की अगुवाई करने वाले परेरा कंधे की चोट के कारण पिछले महीने यहां भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से चूक गए थे।

Afghanistan Crisis: एसीबी ने जारी किया बयान, तालिबान के राज में भी नहीं रुकेगा क्रिकेट, बताई वजह

वह 2 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के लिए अभ्यास फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहे थे। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान में कहा, “पहचान के बाद, परेरा को कोविड -19 से संबंधित चिकित्सा प्रोटोकॉल से गुजरना पड़ रहा है।”

England vs India, 2nd Test: Mohammed Shami ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर रच दिया इतिहास, कभी ना हुआ था ऐसा

एसएलसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि परेरा को राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से पहले सरकार के क्वारंटाइन नियमों का पालन करना होगा।
हालांकि, यह अभी भी पुष्टि नहीं हुई है कि क्या वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आने के लिए कंधे की चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार होने के लिए टीम 25 अगस्त के आसपास बायो-बबल में प्रवेश करेगी।

TRENDING NOW

श्रीलंका को दो से 14 सितंबर के बीच कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं।