×

IPL 2024: क्वेना मफाका के नाम आईपीएल डेब्यू में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बनाई जगह

17 साल के क्वेना मफाका ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर के स्पेल में 66 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिल सका

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - March 27, 2024 9:46 PM IST

हैदराबाद. आईपीएल 2024 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के 17 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका का डेब्यू हुआ, मगर मकाफा के लिए डेब्यू मैच यादगार नहीं बन सका और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की. क्वेना मफाका के नाम डेब्यू मैच में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ और वह डेब्यू में सबसे महंगा स्पेल करने वाले गेंदबाज बन गए.

17 साल के क्वेना मफाका ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर के स्पेल में 66 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिल सका. आईपीएल डेब्यू में उन्होंने मुजीब उर रहमान की बराबरी की, जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए अपने डेब्यू मैच में 66 रन लुटाए थे. वह पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने हैं. इससे पहले माइक नसीर के नाम यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने चार ओवर में 62 रन दिए थे.

आईपीएल डेब्यू में सबसे महंगा स्पेल करने वाले विदेशी खिलाड़ी

0/66 (4) – मुजीब उर रहमान (PBKS) VS SRH, हैदराबाद, 2019

0/66 (4) – क्वेना मफाका (MI) VS SRH, हैदराबाद, 2024

आईपीएल डेब्यू में सबसे महंगा स्पेल

0/70 (4) – बेसिल थम्पी (SRH) VS RCB, बेंगलुरु, 2018
0/69 (4) – यश दयाल (GT) VS KKR, अहमदाबाद, 2023
0/66 (4) – ईशांत शर्मा (SRH) VS CSK, हैदराबाद, 2013
0/66 (4) – मुजीब उर रहमान (PBKS) VS SRH, हैदराबाद, 2019
1/66 (3.5) – अर्शदीप सिंह (PBKS) VS MI, मोहाली, 2023
0/66 (4) – क्वेना मफाका (MI) VS SRH, हैदराबाद, 2024

TRENDING NOW

SRH ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर, आरसीबी का रिकॉर्ड टूटा

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 277 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 62 रन, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद में 63 रन और हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद में 80 रन की नाबाद पारी खेली. एडन मारक्रम ने 28 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए.  हैदराबाद ने आरसीबी के 263 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया