×

KXIP ने ब्रेड हॉज को कोच पद से हटाया, इस कीवी खिलाड़ी को दी गई जिम्‍मेदारी

पंजाब की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर नए कोच के नाम की घोषणा की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 29, 2018 6:17 PM IST

आईपीएल 2018 में किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम ने मजबूत शुरुवात की। टूर्नामेंट के पहले हॉफ में जिस तरह से पंजाब की टीम खेली उसे देखकर लग रहा था कि वो प्‍लेऑफ में सबसे पहले जगह बना लेगी, लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के कारण टीम ऐसा नहीं कर पाई।

टीम मैनेजमेंट ने अब पंजाब की टीम के हैड कोच को बदलने का निर्णय लिया है। न्‍यूजीलैंड के माइक हेसन अब पंजाब की टीम के हैड कोच की भूमिका निभाएंगे। सोमवार को टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की घोषिणा की। माइक हेसन को ब्रेड होज की जगह पर ये जिम्‍मेदारी दी गई है। हेसन अगले दो साल तक पंजाब के हैड कोच की जिम्‍मेदारी संभालेंगे।

वीरेंदर सहवाग अभी भी पंजाब की टीम के मेंटर हैं। हेसन ने इसी साल जून महीने में न्‍यूजीलैंड के कोच पद से इस्‍तीफा दिया था। माइक हेसन की कोचिंग में ही न्‍यूजीलैंड विश्‍व का 2015 के फाइनल तक का सफर तय किया था। साल 2017-18 में होम सीरीज के दौरान न्‍यूजीलैंड ने हेसन की कोचिंग में ही 13 मैच जीते थे। हैसन पहली बार फेंचाइजी क्रिकेट में कोचिंग की जिम्‍मेदारी संभालेंगे। मौजूदा समय में पूर्व न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी डेनियल विटोरी और स्‍टीफन फ्लेमिंग भी आईपीएल में कोच की भूमिका में है।

TRENDING NOW

आईपीएल 2018 के टाइटल पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने कब्‍जा किया था जबकि केन विलियमसन की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्‍थान पर रही।