×

IPL 2020: बल्लेबाजी में जौहर दिखाने के बाद अब कप्तानी में छाप छोड़ने को बेताब केएल राहुल, पोस्ट की ये वीडियो

केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान बनाया गया है जो आईपीएल 2020 में कप्तानी करेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 11, 2020 12:39 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें एडिशन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19  सितंबर से 10 नवंबर तक होगा. आईपीएल 2020 को लेकर खिलाड़ी बहुत उत्साहित हैं. कइयों ने अपने घर पर ही इसकी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है उनमें किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के नए नवेले कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) भी शामिल हो गए हैं.

इंस्टग्राम पर बल्लेबाजी का वीडियो शेयर किया 

लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने हाल में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बल्लेबाजी का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह नेटस में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल के इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है.

 

View this post on Instagram

 

Music to my ears 🏏 @kxipofficial

A post shared by KL Rahul👑 (@rahulkl) on Aug 10, 2020 at 4:40am PDT

अश्विन की जगह संभालेंगे कप्तानी का  जिम्मा 

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की जगह केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब टीम का कप्तान बनाया गया है. अश्विन को पिछले साल नवंबर में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ट्रेड किया था. किंग्स इलेवन पंजाब टीम के हेड कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) हैं.

किंग्स इलेवन पंजाब टीम को किया टैग 

राहुल ने इस वीडियो को किंग्स इलेवन पंजाब टीम को टैग भी किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे कानों के लिए संगीत.’  राहुल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का नेतृत्व करने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बनेंगे. बीसीसीआई, यूएई के तीन शहरों-दुबई, अबूधाबी और शारजाह में आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन करेगा.

भारत सरकार दे चुकी है लिखित मंजूरी 

TRENDING NOW

देश के इस बहुचर्चित टी20 टूर्नामेंट के यूएई में आयोजन के लिए सरकार ने भी लिखित रूप से मंजूरी दे दी है. टीमें 20 अगस्त के बाद यूएई के लिए रवाना होंगी. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए आईपीएल के 13वें एडिशन का आयोजन विदेश में हो रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इसका आयोजन विदेश में हो रहा है बल्कि इससे पहले भी दो बार आईपीएल को विदेश में कराया जा चुका है जिसमें दक्षिण अफ्रीका और यूएई शामिल हैं.