×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में काइल जेमीसन शामिल

तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लाकी फर्ग्युसन की वापसी से टीम मजबूत हुई है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 4, 2020 12:01 PM IST

न्यूजीलैंड ने युवा तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बुधवार को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी जबकि तेज गेंदबाज टिम साउदी पर भी भरोसा बरकरार रखा है।

भारत के खिलाफ हाल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट श्रृंखला में क्लीनस्वीप के दौरान जेमीसन ने प्रभावित किया। उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पारी में पांच विकेट भी चटकाए।

16 साल की शेफाली वर्मा बनीं दुनिया की नंबर वन टी20 बल्लेबाज

कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘उसके अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत हुई है और वह ऑस्ट्रेलिया में हमारे लिए काफी फायदेमंद होगा।’

एकदिवसीय प्रारूप में जूझने के बावजूद साउदी टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में शानदार गेंदबाजी की थी।

तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लाकी फर्ग्युसन की वापसी से टीम मजबूत हुई है। ये तीनों भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेले थे।

IPL 2020 : बीसीसीआई का बड़ा फैसला, इनामी राशि में की कटौती, जानिए किसे मिलेगा कितने रुपये

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड की टीम 14 प्रयास में ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला नहीं जीत पाई है और स्टीड ने कहा कि मेजबान टीम को पछाड़ने के लिए उन्हें सभी खिलाड़ियों के अनुभव की जरूरत है।