×

VIDEO: काइले वेरेन ने विकेट के पीछे किया कमाल, एक हाथ से लपका अविश्वसनीय कैच

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा. उस्मान ख्वाजा खाता भी नहीं खोल सके, वहीं कैमरन ग्रीन (04) और मार्नस लाबुशेन (17) ने भी निराश किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 11, 2025 5:48 PM IST

Kyle Verreynne one-handed Catch: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में आमने-सामने है. साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. पहले दिन के पहले सेशन में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का कहर देखने को मिला और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 67 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज काइले वेरेन ने ट्रैविस हेड का विकेट के पीछे एक हाथ से कमाल का कैच लपका.

ऑस्ट्रेलिया की टीम को कागिसो रबाडा ने शुरुआती झटके दिए थे, इसके बाद मार्को यानसेन का कहर देखने को मिला. मार्को यानसेन ने पहले मार्नस लाबुशेन का शिकार किया जो स्टीव स्मिथ के साथ 30 रन की साझेदारी कर चुके थे, इसके बाद उन्होंने एक और विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड को अपना शिकार किया. इस विकेट में विकेटकीपर काइले वेरेन का अहम रोल रहा.

काइले वेरेन ने एक हाथ से लपका अविश्वसनीय कैच

ट्रैविस हेड ने फुल लेग बॉल को फ्लिप करने की कोशिश की, गेंद बल्ले से लगकर दाएं तरफ उड़ते हुए गई, मगर विकेटकीपर वेरेन ने शानदार डाइव लगाई और एक हाथ से कैच को लपक लिया. ट्रैविस हेड सिर्फ 11 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.

ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर रहा फेल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा. उस्मान ख्वाजा खाता भी नहीं खोल सके, वहीं कैमरन ग्रीन (04) और मार्नस लाबुशेन (17) ने भी निराश किया. कागिसो रबाडा और मार्को यानसेन को दो-दो सफलता मिली.