×

धोनी के अनुभव पर नहीं उठाए जा सकते सवाल: लक्ष्‍मीपति बालाजी

धोनी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक बनाए थे। वो प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 12, 2019 7:18 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पिछले एक साल में प्रदर्शन को लेकर रह रह कर सवाल उठाए जाते रहे हैं, लेकिन भारतयी टीम के पूर्व गेंदबाजी लक्ष्‍मीपति बालाजी (Lakshmipathy Balaji) का मानना है कि धोनी के अनुभव पर सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं।

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान लक्ष्‍मीपति बालाजी ने कहा, “महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव पर सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं। जब हम परिपक्‍वता के साथ परिस्थिति को संभालने की बात करते हैं तो उनके बराबर हमें ज्‍यादा खिलाड़ी नजर नहीं आते हैं। वो युवाओं को सिखाने का काम भी करते हैं। मिडल ऑर्डर के बल्‍लेबाजों को सिखाने के लिए भारत को उनकी जरूरत है।”

पढ़ें:- मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद बोले, ‘अच्छा सिरदर्द हैं रिषभ पंत’

धोनी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान तीनों मैचों में अर्धशतक जड़े। वो प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे। बालाजी चुन्‍नई सुपर किंग्‍स के गेंदबाजी कोच हैं, जहां वे धोनी के साथ काफी समय बिताते हैं। उन्‍होंने कहा, “धोनी भारतीय मध्‍यक्रम को काफी स्थिरता देते हैं। विराट, रोहित और शिखर जैसे अनुभवी खिलाड़ी ऊपरी क्रम में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में मध्‍यक्रम की जिम्‍मेदारी कौन उठाएगा। धोनी हर गेम को काफी गंभीरता से लेते हैं। वो कोशिश करते हैं कि वो हर गेम में अपना सबकुछ दे सकें।

पढ़ें:- अजिंक्य रहाणे के लिए बंद नहीं हुए विश्व कप के दरवाजे

विश्‍व कप 2019 (ICC World Cup 2019) से पहले भारत को महज पांच वनडे मुकाबले खेलने हैं। इसी महीने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) सीरीज शुरू होने वाली है। आईपीएल 2019 (IPL 2019) के ठीक बाद भारतीय टीम विश्‍व कप खेलने के लिए इंग्‍लैंड जाएगी।

TRENDING NOW

बालाजी ने कहा, “पिछले सीजन में धोनी चेन्‍नई के लिए बल्‍लेबाजी क्रम में ऊपर के नंबर पर खेले। उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। आप धोनी को नहीं जानते हैं, वो फिर  चौंका सकते हैं। विश्‍व कप के दौरान भी हमें धोनी के आश्‍चर्यजनक फैसलों का इंतजार रहेगा।”