×

लालचंद राजपूत का करार आगे नहीं बढ़ाएगा अफगान क्रिकेट बोर्ड

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ लालचंद का करार अगस्त के अंत में खत्म हो जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - August 21, 2017 10:45 AM IST

लालचंद राजपूत Photo Courtesy: ACB Twitter handle
लालचंद राजपूत Photo Courtesy: ACB Twitter handle

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी और अफगानिस्तान कोच लालचंद राजपूत का अनुबंध आगे ना बढ़ना का फैसला किया है। एसीबी ने ये बात रविवार को जारी अपने बयान में कही। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ लालचंद का करार अगस्त महीने में खत्म हो रहा है, जिसके बाद वह अफगान टीम के कोच का पद छोड़ देंगे। बोर्ड ने अपने बयान में कहा, “एसीबी राजपूत को अफगानिस्तान के कोच के तौर पर किए अच्छे प्रदर्शन के लिए धन्यवाद करना चाहेगा। एसीबी फिलहाल अफगान टीम के लिए नए कोच की तलाश कर रही है।”

राजपूत को पिछले साल पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इंजमाम उल हक के अफगानिस्तान टीम के कोच पद से हटने के बाद इस पद पर नियुक्त किया गया था। उनके कार्यकाल में ही अफगानिस्तान टीम को टेस्ट मैच खेलने का दर्जा मिला है। साथ ही उनके कार्यकाल में खेले 10 वनडे मैचों में से अफगानिस्तान टीम ने 6 वनडे मैच जीते हैं। अफगानिस्तान ने आयरलैंड, जिम्बाव्बे और वेस्टइंडीज टीम को हराया है हालांकि वह बांग्लादेश के खिलाफ एक सीरीज हारे भी है। राजपूत के ही कार्यकाल में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में खेला गया इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता था। [ये भी पढ़ें: भारत ए बनाम साउथ अफ्रीका ए, दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट: श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत की मजबूत शुरुआत]

TRENDING NOW

हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ है कि अफगानिस्तान के कोच पद पर किसकी नियुक्ति होगी। अफगानिस्तान टीम इस साल के अंत में जिम्बाव्बे के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल सकती है।