×

लसिथ मलिंगा बन गए ऑफ स्पिनर, छोड़ दी तेज गेंदबाजी! देखिए वीडियो

एमसीए 'ए' डिविजन टूर्नामेंट में खेल रहे हैं मलिंगा

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - November 1, 2017 10:53 AM IST

लसिथ मलिंगा बन गए ऑफ स्पिनर © Getty Images
लसिथ मलिंगा बन गए ऑफ स्पिनर © Getty Images

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा यॉर्कर किंग के नाम से जाने जाते हैं। उनकी तेज रफ्तार यॉर्कर ने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के होश उड़ाए हैं। डेथ ओवरों में अपनी यॉर्कर के दम पर मलिंगा ने श्रीलंकाई टीम को कई मैच जिताए, लेकिन अब श्रीलंका का यही यॉर्कर किंग एक ऑफ स्पिनर बन चुका है। दरअसल लसिथ मलिंगा इन दिनों श्रीलंकाई टीम से बाहर चल रहे हैं और वो श्रीलंका की घरेलू लीग एमसीए ‘ए’ डिविजन नॉकआउट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इसी टूर्नामेंट के एक मैच लसिथ मलिंगा तेज गेंदबाजी नहीं बल्कि ऑफ स्पिन करते दिखाई दिए। अपनी ऑफ स्पिन के दम पर मलिंगा ने तीन विकेट भी झटक डाले।

एमसीए ‘ए’ डिविजन नॉकआउट टूर्नामेंट में मलिंगा तीजे लंका टीम के कप्तान हैं और उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन के दम पर अपनी टीम को जीत भी दिलाई। मलिंगा ने अपनी फिरकी से एलबी फाइनेंस टीम को 25 ओवर में 125 रनों पर रोका और उनकी टीम तीजे लंका को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 82 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उनकी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।

 

34 साल के लसिथ मलिंगा पिछले कुछ सालों से चोट के चलते परेशान रहे हैं, जिसके चलते उनका प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ है। मलिंगा ने हाल ही में बयान दिया था, ‘मैं पैर की चोट के चलते 19 महीने बाद खेल रहा हूं। जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ सीरीज में मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। इस टूर्नामेंट के बाद मैं कहां खेलूंगा और मेरा शरीर कितना साथ देगा इन सब चीजों पर ध्यान दूंगा। मैं कितना भी अनुभवी रहूं लेकिन अगर मैं अपनी टीम को मैच नहीं जिता सकता तो उसका कोई मतलब नहीं है।’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/dinesh-chandimal-witchcraft-helped-us-win-test-vs-pakistan-656461″][/link-to-post]

TRENDING NOW

भारत से वनडे सीरीज, टेस्ट सीरीज और टी20 मैच हारने के बाद श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान से 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती लेकिन इसके बाद उसने 5-0 से वनडे और 3-0 से टी20 सीरीज गंवा दी। अब श्रीलंकाई टीम को एक बार फिर भारत के खिलाफ सीरीज खेलनी है। देखना ये है कि मलिंगा की श्रीलंकाई टीम में वापसी होती है और उनकी टीम का भारत में कैसा प्रदर्शन रहता है।