×

कल लिया संन्यास और आज बना लखपति, जानिए कौन है यह भाग्यशाली खिलाड़ी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का ऑक्शन जारी है. इस लीग में आज एक ऐसे खिलाड़ी पर लाखों की बोली लगी जिन्होंने बीते दिन संन्यास का ऐलान किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 29, 2024 6:58 PM IST

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का ऑक्शन आज किया जा रहा है. लीग के अगले सीजन के लिए दिग्गज खिलाड़ियों पर बड़ी बोलियां लगाई जा रही है. ऑक्शन में आज एक ऐसे खिलाड़ी पर बोली लगी जिन्होंने बीते दिन यानि बुधवार को 28 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.

अपने संन्यास के एक दिन बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट में लगी इस खिलाड़ी पर बोली लाखों में गई और रिटायरमेंट के अगले ही दिन यह खिलाड़ी लखपति बन गया. यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल हैं.

रिटायरमेंट के अगले दिन शैनन बने लखपति

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज शैनन ग्रैबियल ने लीजेंड्स लीग 2024 में भाग लेने के लिए अपना नाम ऑक्शन में दिया था. ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 12 लाख 58 हजार रुपया था. हालांकि अपने बेस प्राइस से काफी ऊपर के दाम में शैनन को खरीदा गया.

शैनन गैब्रियल को गुजरात जायंट्स की टीम ने 17 लाख की बड़ी कीमत पर अपने खेमे में शामिल किया है. ग्रैबियल अब गुजरात के लिए आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट गेंद से कमाल करते हुए दिखेंगे. ग्रैबियल गुजरात की टीम में पार्थिव की अगुवाई में खेलते हुए नजर आएंगे.

TRENDING NOW

शानदार रहा शैनन ग्रैबियल का करियर

शैनन ग्रैबियल के इंटरनेशनल पर नजर डाले तो उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. शैनन वेस्टइंडीज के लिए 59 टेस्ट मैच, 25 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इसमें टेस्ट में उन्होंने 166 विकेट, वनडे में 33 विकेट और टी20 में 3 विकेट अपने नाम किए. शैनन साल 2000 के बाद से वेस्टइंडीज के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. शैनन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर किया था. ग्रैबियल इंटरनेशनल करियर के अनुभव के साथ आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भी बल्लेबाजों का कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे.