×

स्टेडियम में फैंस से भिड़े विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पहली पारी में विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ 33 रन आए थे जिसकी मदद से भारत ने 8 विकेट खोकर 246 रन बनाए। कप्तान रोहित भी सिर्फ 25 रन बना सके थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 25, 2022 5:19 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और लेस्टर में लेस्टरशायर क्लब के साथ अभ्यास मैच खेल रही है। इस बीच मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली कुछ फैंस के साथ जोरदार बहस करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, शुक्रवार यानी 24 जून को अभ्यास मैच का दूसरे दिन था और तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान स्टेडियम में बैठे कुछ दर्शक युवा तेज गेंदबाज को ट्रोल करने लगे। ये नजारा देख विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ी के बचाव में उतरे और ट्रोल करने वालों की जमकर क्लास लगा दी।

इस वायरल वीडियो में विराट कोहली को बालकनी से दर्शकों पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। विराट कोहली को वीडियो में कहते सुना जा सकता है, “वो यहां तुम्हारे लिए आया है या मैच खेलने।”

लेस्टरशायर के साथ खेले जा रहे अभ्यास मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने तीसरे दिन 38 ओवर तक 4 विकेट खोकर 134 रन दूसरी पारी में बना लिए हैं। श्रीकर भरत 43, शुभमन गिल 38, हनुमा विहारी 20 और जडेजा 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

TRENDING NOW

पहली पारी में विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ 33 रन आए थे जिसकी मदद से भारत ने 8 विकेट खोकर 246 रन बनाए। कप्तान रोहित भी सिर्फ 25 रन बना सके थे। सबसे ज्यादा रन श्रीकर भरत के बल्ले से आए जिन्होंने नाबाद 70 रनों की पारी खेली।