×

होप के शतक पर भारी पड़ी लिविंगस्टन की सेंचुरी, इंग्लैंड ने सीरीज में की बराबरी

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 329 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड ने कप्तान लियम लिविंगस्टन के नाबाद शतक की मदद से लक्ष्य को 47.3 ओवर में हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 3, 2024 7:47 AM IST

WI VS ENG 2nd ODI: शाई होप के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 329 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड ने कप्तान लियम लिविंगस्टन के नाबाद शतक की मदद से लक्ष्य को 47.3 ओवर में हासिल कर लिया. लियम लिविंगस्टन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा वनडे मैच 06 नवंबर को खेला जाएगा.

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. ब्रैंडन किंग (07) और एविन लुईस (04) जल्दी आउट हो गए. मगर इसके बाद कीस कार्टी (71 रन) और शाई होप ने पारी को संभाला और 143 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को मैच में वापस लाया.

शाई होप ने जड़ा शतक

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने वनडे करियर का 17वां शतक जड़ा. उन्होंने वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस (17) की बराबरी कर ली है. वह वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में डेसमंस हेंस (17) के साथ संयुक्त रुप से तीसरे नंबर पर हैं. क्रिस गेल (25) पहले और ब्रायन लारा (19) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

कीस कार्टी के आउट होने के बाद शाई होप ने शेरफेन रदरफोर्ड (54) के साथ 79 रन जोड़े. शिमरन हेटमायर ने 24 रन की पारी खेली. वहीं शाई होप 117 रन बनाकर आउट हुए. रोस्टन चेज 20 रन और मैथ्यू फोर्ड 23 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में छह विकेट पर 328 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जॉन टर्नर और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट लिए. जोफ्रा ऑर्चर और लियम लिविंगस्टन को एक-एक सफलता मिली.

इंग्लैंड की विस्फोटक शुरुआत

329 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की. विल जैक्स (12) और जॉर्डन कोक्स (04) जल्दी आउट हो गए, मगर फिल साल्ट (59 रन) और जैकब बैथम (55 रन) ने अर्धशतक जड़कर इंग्लैंड को मैच मे बनाए रखा.

TRENDING NOW

लियम लिविंगस्टन की शतकीय पारी

इंग्लैंड के कप्तान लियम लिविंगस्टन ने इस मैच में शतकीय पारी खेली. उन्होंने 85 गेंद में 124 रन नाबाद की विस्फोटक पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित की. लिविंगस्टन ने इस पारी में पांच चौके और नौ छक्के लगाए. उन्होंने सैम करन (52 रन) के साथ 140 रन की पार्टनरशिप की. इंग्लैंड की टीम ने 47.3 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की सरजमीं पर लक्ष्य का पीछा करते हुए यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए.