×

Eng vs Aus: लियाम लिविंगस्टन की धमाकेदार पारी से पस्त हुआ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड ने सीरीज में की वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर 193 रन बनाए थे, इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में टारगेट को हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 14, 2024 8:04 AM IST

Eng vs Aus 2nd T20I: लियाम लिविंगस्टन के ऑलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 193 रन बनाए थे, इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे लियाम लिविंगस्टोन ने जिन्होंने पहले गेंदबाजी में दो विकेट चटकाए, उसके बाद बल्लेबाजी में धमाल मचा दिया. लिविंगस्टोन ने 47 गेंद में 87 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने छह चौके और पांच छक्के लगाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. ट्रेविस हेड एक बार फिर आक्रामक नजर आए और 14 गेंद में 31 रन की पारी खेलकर आउट हुए. मैथ्यू शॉर्ट ने 28 रन का योगदान दिया. पहले मैच से बाहर रहे जैक फ्रैजर मैक्गर्क ने शानदार वापसी की और अर्धशतक जड़ा. मैक्गर्क ने 31 गेंद में 50 रन बनाए. जोश इंग्लिश ने 26 बॉल में 42 रन की विस्फोटक पारी खेली. स्टॉयनिस (02) और टिम डेविड (01) इस मैच में फ्लॉप रहे. कैमरन ग्रीन (13 रन) और आरोन हार्डी (20 रन) ने ऑस्ट्रेलिया को 200 के करीब पहुंचाया. इंग्लैंड के लिए लिविंगस्टोन ने शानदार गेंदबाजी की और तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए.

लिविंगस्टोन ने धमाकेदार पारी से इंग्लैंड को दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने फिल साल्ट की 23 गेंद में 39 रन (दो चौके, तीन छक्के) की पारी से अच्छी शुरुआत की. विल जैक्स (12) और जॉर्डन कोक्स (00) ने निराश किया. मगर इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल ने धमाकेदार पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिला दी. दोनों बल्लेबाजों के बीच 47 गेंद में 90 रन की साझेदारी हुई.

TRENDING NOW

लिविंगस्टोन ने 47 गेंद में 87 रन (छह चौके, पांच छक्के) और जैकब बेथेल ने 24 गेंद में 44 रन (चार चौके, तीन छक्के) बनाए. सैम करन सिर्फ एक रन बना सके, वहीं ब्रायडन कार्स खाता भी नहीं खोल सके. जेमी ओवरटन चार रन और आदिल रशीद एक रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार गेंदबाजी की. मैथ्यू शॉर्ट ने तीन ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट चटकाए. मगर उन्हें दूसरे गेंदबाजों का सपोर्ट नहीं मिल सका.