×

IPL चैंपियन टीम का कोच इस विदेशी T-20 लीग में देगा कोचिंग

28 जून से 15 जुलाई तक खेला जाएगा पहला सीजन। छह टीमें लेंगी हिस्‍सा।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 3, 2018 4:38 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग अपने 11 सीजनों का सफल आयोजन कर चुका है। आईपीएल में जहां खिलाड़ी खूब कमाते हैं वहीं दूसरी ओर फेंचाइजी भी मालामाल हो जाती हैं। आईपीएल के बाद पाकिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया सहित कई विदेशी लीग सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में कनाडा की टी-20 लीग का नाम भी हाल ही में जुड़ा है। कनाडा ग्‍लोबल टी-20 लीग ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। इस कड़ी में रविवार को टीमों के कोच के नाम की घोषणा हो गई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-cracks-lame-joke-suresh-raina-is-always-on-phone-reveals-harbhajan-singh-717905″][/link-to-post]

28 जून से 15 जुलाई तक खेला जाएगा पहला सीजन

कनाडा टी-20 लीग 28 जून से 15 जुलाई के बीच खेली जाएगी। इस लीग में कुल छह टीमें होंगी जिसमें से पांच कनाडा और छठी टीम वेस्‍टइंडीज की होगी। पहले सीजन में 22 मैच खेले जाएंगे। इन टीमों के नाम विनीपेग ईगल्स, मॉन्ट्रियल टाइगर्स, टोरंटो नेशनल टीम, एडमॉन्टल रॉयल्स, वैंकूवर नाइट्स हैं।

इन दिग्‍गज खिलाड़ियों को मिली कोचिंग की जिम्‍मेदारी

TRENDING NOW

कनाडा टी-20 लीग में पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस को विनीपेग ईगल्स टीम की कोचिंग की जिम्‍मेदारी मिली है। इसी तरह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी मॉन्ट्रियल टाइगर्स को कोचिंग देंगे। वेस्‍टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी फिल सिमंस टोरंटो नेशनल टीम को कोचिंग देंगे। मोहम्मद अकरम के पास एडमॉन्टल रॉयल्स और डोनोवन मिलर के पास वैंकूवर नाइट्स की कोचिंग की जिम्‍मेदारी होगी।