×

LIVE CRICKET SCORE: किंग्‍स इलेवन पंजाब की चुनौती के लिए तैयार दिल्‍ली कैपिटल्‍स के धुरंधर

LIVE Cricket Score Hindi, DC vs KXIP: आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले की लाइव कमेंट्री में आपका स्‍वागत है। यहां आपको दिल्‍ली कैपिटल्‍स और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में होने वाले मुकाबले की पल पल की जानकारी उपलब्‍ध कराई जाएगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 20, 2020 5:43 PM IST

IPL 2020: Live Cricket Scores: DC vs KXIP: आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले में आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स की भिड़ंत किंग्‍स इलेवन पंजाब से होने जा रही है. दोनों ही टीमों की कमान युवा कंधों पर है. दिल्‍ली का नेतृत्‍व श्रेयस अय्यर कर रहे हैं जबकि पंजाब के पास विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल के पास टीम की जिम्‍मेदारी है.

ये दोनों ही खिलाड़ी सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम का अहम हिस्‍सा हैं. दिल्‍ली और पंजाब दोनों ही अबतक आईपीएल खिताब नहीं जीते हैं. ऐसे में युवा नेतृत्‍व वाली ये टीमें आज जीत के साथ अपने आईपीएल के अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी.

दिल्‍ली के पास शिखर धवन, जेसर रॉय, पृथ्‍वी शॉ, रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी हैं. गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और इशांत शर्मा टीम को मजबूती देते हैं.

वहीं, पंजाब की बात की जाए तो क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, निकोलस पूरण, करुण नायर टीम के बल्‍लेबाजी क्रम को मजबूती देते हैं.

____________________________________________________________________________________

Live Cricket Score, LIVE Cricket Score Hindi, KXIP vs DC, IPL 2020, IPL-13, IPL 2020 News, IPL 2020 News Today, IPL 2020 News Hindi,  Delhi Capitals vs Kings XI Punjab, Shreyas Iyer, KL Rahul,

TRENDING NOW