×

चौथे दिन का खेल खत्म: भारत ने कसा शिकंजा, इंग्लैंड जीत से अब भी 318 रन दूर

मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने संघर्ष कर भारतीय गेंदबाजों को सफलता के लिए तरसा दिया, हालांकि अंतिम बाजी भारतीय गेंदबाजों के हाथ लगी

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - November 20, 2016 4:44 PM IST

TRENDING NOW

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 2nd test match live, india vs england 2nd test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live visakhapatnam
विराटकोहली और अजिंक्य रहाणे © IANS

नमस्कार, क्रिकेटकंट्री हिंदी की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। आज विशाखापत्तनम टेस्ट मैच का चौथा दिन है। हम आपको दिन की हर अपडेट के बारे में शुरू से अंत तक रूबरू कराएंगे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 98 रन बना लिये थे। भारत की इंग्लैंड पर कुल बढ़त 298 रन की हो चुकी है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को फॉलोआन नहीं खिलाते हुए दूसरी पारी में उतरने का फैसला किया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत को शुरूआती झटके देते हुए मैच में वापसी का प्रयास किया लेकिन एक बार फिर से कप्तान विराट कोहली ने संकटमोचन की भूमिका निभाते हुए टीम को उबारा और अर्धशतक बनाया। इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज पहली पारी अश्विन के आगे टिकने का दम नहीं दिखा सके और पूरी टीम 255 रनों पर सिमट गई। इससे पहले आज तीसरे दिन बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने संभल कर खेलते हुए इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 150 के पार ले गए। दोनों ने 110 रनों की साझेदारी निभाई। बेयरस्टो(53) को क्लीन बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। स्टोक्स भी 70 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। स्टोक्स के जाने के बाद अश्विन ने इंग्लैंड की पारी को समेटने में वक्त नहीं लगाया। जडेजा ने जफर अंसारी को आउट किया तो अश्विन ने दो लगातार गेंदों पर ब्रॉड और एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी को 255 रनों पर समेट दिया। अश्विन ने फिर से 5 विकेट चटकाए। भारत की दूसरी पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दोनों सलामी बल्लेबाज एक बार फिर से असफल रहे। पहली पारी में 0 बनाने वाले राहुल ने दूसरी पारी में भी सिर्फ 10 रन बना सके तो विजय सिर्फ 3 रन बना सके। दोनों ही बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। इसके बाद एंडरसन ने पहली पारी के शतकवीर पुजारा को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज कर इंग्लैंड को मैच में वापस लाने का प्रयास किया। लेकिन इसके बाद कप्तान कोहली ने रहाणे के साथ मिलकर भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाई। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 98 रन बना लिये थे और भारत की कुल बढ़त 298 रन हो चुकी है। भारत के लिए कोहली 56 और रहाणे 22 रन बनाकर विकेट पर मौजूद थे। आखिरी सत्र भारत के नाम रहा और इसका सबसे बड़ा कारण रहे भारत के कप्तान कोहली। कोहली जब बल्लेबाजी करने आए जब भारत ने दो विकेट 17 रन पर खो दिए थे। कोहली ने चायकाल तक खेल को संभाला और सत्र को ड्रॉ कराया। उसके बाद कोहली आए अटैक पर और सारे इंग्लैंड गेंदबाजों की धुलाई की। वह जेम्स एंडरसन जिन्होंने 2014 की सीरीज में तंग किया था कोहली को आज कोहली के सामने बेअसर नज़र आ रहे थे। वहीं रहाणे भी अच्छी लय में दिख रहे हैं उम्मीद है कल उनके बल्ले से भी एक अर्धशतक देखने को मिलेगा। भारत को मैच जीतने के लिए कल लंच तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करनी होगी। वहीं इंग्लैंड एक बार फिर विराट कोहली का विकेट लेने की कोशिश करेगा। भारत अब तक 298 की बढ़त बना चुका है जिसें कर 400 या 450 तक ले जाने का मौका है उनके पास। कोहली इस समय यही सोच रहेंगे कि कल 400 से ज्यादा की लीड बनाकर पारी घोषित की जाए और फिर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया जाए। शायद यह मैच कल ही खत्म हो सकता है।