×

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप: सरफराज की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे जा रहे अभ्यास मैच की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - January 25, 2016 3:06 PM IST

भारत और पाकिस्तान दोनों एक दूसरे को बेहतर साबित करने का प्रयास करेंगी © Getty Images (representational image)
भारत और पाकिस्तान दोनों एक दूसरे को बेहतर साबित करने का प्रयास करेंगी © Getty Images (representational image)

नमस्कार, आदाब, गुड मॉर्निंग। अंडर-19 विश्व कप 2016 से पहले  भारत और पाकिस्तान  के बीच खेले जा रहे अभ्यास  मैच का आंखों देखा हाल लेकर मैं देवव्रत वाजपेयी आपकी खिदमत में हाजिर हूं।  इस अभ्यास मैच की हर अपडेट और मैच से जुड़ी हर खबर को मैं आपतक हिंदी में पहुंचाऊंगा। दोनों टीमें अपना पहला अभ्यास मैच जीत चुकी हैं और एक दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं। अगर बात करें भारतीय टीम की तो कप्तान ईशान किशन शानदार फॉर्म में हैं और भारतीय टीम को उनसे एक बार फिर से शतकीय पारी की उम्मीद होगी। ईशान के अलावा सरफराज खान, रिकी भुवी, अरमान जाफर जैसे बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। पाकिस्तान भी अपने पहले अभ्यास मैच में नेपाल को हरा चुका है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इस बार बेहतर गेंदबाजों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में दर्शकों को बल्ले और गेंद की एक शानदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है। ये भी पढ़ें: आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2016: अभ्यास मैच में पाकिस्तान से दो- दो हाथ करने उतरेगा भारत

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट  से हराया

भारत अंडर19 लाइव स्कोर 198/5, 33.4 ओवरों में, महिपाल लॉमरर 22*(17), वॉशिंगटन सुंदर 28*(37)।पाकिस्तान 197।: पारी के 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन बनाकर सुंदर ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में 5 विकेट से जीत दिलाई। भारत की ओर से इस मैच में सरफराज खान ने 68 गेंदों पर 81 रन बनाते हुए जीत की नींव रखी। वहीं इससे पहले भारतीय गेंदबाज अहमद ने 5 विकेट लेते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजी को नेस्तनाबूत कर दिया था।

भारत अंडर19 लाइव स्कोर 190/5, 32 ओवरों में, महिपाल लॉमरर 21*(13), वॉशिंगटन सुंदर 21*(31)।पाकिस्तान 197।: भले ही अंतिम छड़ों में सरफराज आउट हो गए हों लेकिन उनकी कमी लॉमरर बिल्कुल महसूस नहीं होने दे रहे हैं और मैदान में चौके छक्कों को छड़ी लगा रहे हैं। उन्होंने शदाब खान के ओवर में दो लगातार छक्के लगाए और कुल 12 रन बटोरे।  भारत जीत की दहलीज पर।

भारत का पाचवां विकेट गिरा, सरफराज खान आउट, सरफराज c मसूद b शदाब खान 81(68)

भारत अंडर19 लाइव स्कोर 169/4, 29 ओवरों में, सरफराज खान 81*(67), वॉशिंगटन सुंदर 20*(27)।पाकिस्तान 197।: भारतीय टीम ने एक समय जल्दी जल्दी दो विकेट गंवा दिए थे। लेकिन सरफराज जैसे किसी बड़ी चट्टान की तरह  डट गए। सरफराज ने इस दौरान मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक खेले और एक बार फिर से साबित कर दिया कि उन्हें विश्व के सबसे बड़े बल्लेबाज एबी डीविलियर्स क्यों सराहते हैं। सरफराज पांचवें विकेट के लिए सुंदर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभा चुके हैं। भारत को जीतने के लिए अगली 96 गेंदों में 30 रनों की आवश्यकता।

भारत अंडर19 लाइव स्कोर 131/4, 24 ओवरों में, सरफराज खान 61*(52), वॉशिंगटन सुंदर 3*(12)।पाकिस्तान 197।: सरफराज की बेहतरीन बल्लेबाजी। सरफराज ने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद अगले ओवर में शदब खान की जमकर बखिया उधेड़ी। शदब के ओवर में सरफराज ने एक चौका और एक छक्का लगाते हुए कुल 12 रन बटोरे। अब भारत को जीत के लिए महज 67 रनों की जरूरत।

भारत का चौथा विकेट गिरा, अरमान जाफर आउट, जाफर c जीशान मलिक b शदाब खान 19(26), एक घूमती हुई गेंद से छेड़खानी कर बैठे और स्लिप में बेहतरीन कैच

भारत अंडर19 लाइव स्कोर 105/3, 18 ओवरों में, सरफराज खान 40*(33), अरमान जाफर 18*(21)।पाकिस्तान 197।: अरमान जाफर लगातार दूसरे छोर से सरफराज का साथ निभा रहे हैं और स्ट्रोक खेल रहे हैं। पारी के 17वें ओवर में सलमान फैय्याज की गेंदों पर जाफर ने एक छक्का और एक चौका लगाया। दोनों बल्लेबाज अब तक 36 गेंदों में 41 रन जोड़ चुके हैं।

भारत अंडर19 लाइव स्कोर 81/3, 15 ओवरों में, सरफराज खान 34*(26), अरमान जाफर 5*(9)।पाकिस्तान 197।: दूसरे छोर से सरफराज खान की बेहतरीन बल्लेबाजी। पाकिस्तानी गेंदबाजों को वे लगातार चौके लगा रहे हैं। सरफराज अब तक कुल 6 चौके लगा चुके हैं। भारतीय टीम का रन रेट 5 के ऊपर। पिछले 5 ओवरों में 33 रन बने हैं और एक विकेट गिरा है।

भारत का तीसरा विकेट गिरा, रिकी भुई आउट, भुई c जीशान मलिक b सलमान फैय्याज 15(26) 

भारत अंडर19 लाइव स्कोर 52/2, 11 ओवरों में, सरफराज खान 13*(12), रिकी भुई 15*(25)।पाकिस्तान 197।: भले ही भारतीय टीम ने जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि कि उनका रन रेट अच्छा है। सरफराज खान और भुई भारत को संकट से उबारने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। सरफऱाज के शॉट्स को देखकर यही लग रहा है कि वह बेहतर टच में हैं। दोनों अभी तक 32 गेंदों में 28 रन जोड़ चुके हैं।

भारत का दूसरा विकेट गिरा, रिषभ पंत आउट, पंत c गौहर हफीज b हसन मोहसिन 11(12)

भारत अंडर19 लाइव स्कोर 26/1, 5 ओवरों में, रिकी भुई 0*(5), रिषभ पंत 11*(8)।पाकिस्तान 197।: भारतीय टीम अपने पहले झटके से उबरना चाहती है और लगातार रक्षात्मक क्रिकेट खेल रही है। भुई का साथ निभाने के लिए सरफराज खान आए हैं। सरफराज निश्चित तौर पर भारत को यहां से जीत की दहलीज पर ले जाना चाहेंगे।

भारत का पहला विकेट गिरा, ईशान किशन आउट, ईशान c मसूद b मोहसिन 15(17)

भारत अंडर19 लाइव स्कोर 18/0, 3 ओवरों में, ईशान किशन 9*(14), रिषभ पंत 9*(4)।पाकिस्तान 197।: भारतीय टीम अभी बढ़िया बल्लेबाजी कर रही है, लेकिन इस शुरुआत को बरकरार रखना होगा।  दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पिछले मैच में कनाडा के खिलाफ बड़ी पारियां खेली थीं। ऐसे में इस  मैच में भी वे अपना शत प्रतिशत देना चाहेंगे।

जिस तरह की बल्लेबाजी युवा भारतीय टीम ने कनाडा के खिलाफ की थी। उसे देखते हुए यह लक्ष्य बेहद छोटा नजर आता है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि पाकिस्तानी की गेंदबाजी बेहद मजबूत है। ऐसे में भारतीय टीम को अपने कप्तान ईशान किशन और उनके जोड़ीदार से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीदें होंगी।

पाकिस्तान 197 रनों पर ऑलआउट, भारत को 198 का लक्ष्य 

पाकिस्तान अंडर19 लाइव स्कोर 197(ऑलआउट), 44.1 ओवरों में,  सैफ अली 1*(2): पाकिस्तान टीम 197 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत को निर्धारित 45 ओवरों में 198 रन बनाने का लक्ष्य मिला है। भारत की ओर से खलील अहमद ने 5 विकेट लिए। वहीं बाथम, सुंदर, डागर, लेमरोर और जाफर को एक-एक विकेट मिला। 

पाकिस्तान का दसवां विकेट गिरा, शमीन गुल आउट, गुल c अवेश खान b बाथम, बाथम की बाउंसर बल्लेबाज के कंधों तक उछली जिसे उन्होंने पुल करना चाहा। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और हवा में उठ गई जहां खड़े अवेश खान ने कैच लेकर उन्हें पवेलियन लौटा दिया। इस तरह पाकिस्तान 197 रनों पर ऑलआउट।  

पाकिस्तान अंडर19 लाइव स्कोर 196/9, 44 ओवरों में, शमीन गुल 10*(7), सैफ अली 1*(2): भारतीय गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी। लगातार पाकिस्तान को झटका दे रहे हैं। जो पाकिस्तान टीम एक समय 250 के आस-पास पहुंचती नजर आ रही थी। अब मझधार में फंस गई है। भारतीय गेंदबाज अहमद के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज नतमस्तक नजर आए। उन्होंने 8 ओवरों में 30 रन देकर 5 विकेट लिए हैं।

पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा, शदाब खान आउट, शदाब c डागर b अहमद 12(12), गेंद को मिड विकेट के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन फील्डर ने उन्हें कैच आउट कर दिया। क्या पाकिस्तान यहां से 200 पार पहुंच पाएगा? अहमद का मैच में यह पांचवा विकेट।

 पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा, हसन खान आउट, खान c लेमरोर b अहमद 2(10), अहमद बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। यह उनका मैच में चौथा विकेट है। खान ने उनकी गेंद को उड़ाकर मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले में अच्छी तरह से नहीं आई और ल़ॉन्ग लेग में लगे फील्डर के हाथों में चली गई। 

पाकिस्तान अंडर19 लाइव स्कोर 169/7, 40 ओवरों में, शदाब खान 1*(1), हसन खान 1*(1): पारी  का 40वां ओवर भारतीय टीम के लिए सौगात लेकर आया और अपने ओवर की दूसरी गेंद पर अहमद से मसूद को पवेलियन भेजकर भारत को छठी सफलता दिलवाई। यह जोड़ी भारतीय गेंदबाजों के लिए सिर दर्द  बनती जा रही थी और धड़ाधड़ रन बटोर रही थी। इस ओवर की हसन मोहसिन को भी अहमद ने चलता किया। इस तरह पाकिस्तान टीम पिछले कदमों पर आ गई। जिस हालत में अभी पाकिस्तान है उसे देखते हुए वह 210 के आसपास पहुंचता नजर आ रहा है।

पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा, हसन मोहसिन आउट, मोहसिन b अहमद 33(31), बल्लेबाज ने गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन लाइन से चूक गए और गेंद स्टंप्स से जा टकराई। इस तरह पाकिस्तान टीम अपने पिछले कदमों पर आ गई है। 

 पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, उमर मसूद आउट, मसूद c खान b अहमद 17(20), एक गुड लेंथ गेंद पर लॉफ्टेड शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आई नहीं और सीधे लन्ग ऑन में खड़े फील्डर के हाथों में चली गई। भारत को बड़ी सफलता।   

पाकिस्तान अंडर19 लाइव स्कोर 151/5, 36 ओवरों में, हसन मोहसिन 25*(22), उमर मसूद 10*(7): पाकिस्तान टीम का करंट रन रेट 4 से ऊपर हैं। वहीं बल्लेबाज हसन मोहसिन आतिशी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने डागर के ओवर की दो गेदों पर चौका व छक्का लगाया। जाहिर तौर पर पाकिस्तान टीम का लक्ष्य 250 के पार जाना है। ऐसे में वह अपना रन रेट गिरने नहीं देना चाहते। भारतीय टीम ने उन्हें लगातार झटके जरूर दिए हैं, लेकिन उन्होंने बड़े शॉट्स लगाने में कोई कौताही नहीं बरती है। ऐसे में भारत को रन बहाव रोकने  की बेहद जरूरत।

पाकिस्तान का पांचवा विकेट गिरा, सलमान फैय्याज आउट, फैय्याज c बाथम b डागर 29(42), फैय्याज एक बड़ा शॉट लगाने के लिए बाहर निकले और गेंद को हवा में खेल गए। लॉन्ग ऑन फील्डर ने उनका आसान सा कैच लेकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।  

पाकिस्तान अंडर19 लाइव स्कोर 121/4, 32 ओवरों में, हसन मोहसिन 10*(8), सलमान फैय्याज 24*(39): पिछले चार ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने 20 रन खर्च किए। सलमान धीरे-धीरे आंखें जमा रहे हैं और बीच-बीच में चौका भी लगा देते हैं। ऐसे में जितनी जल्दी सलमान को आउट किया जाए, भारतीयटीम के लिए उतना अच्छा।

पाकिस्तान अंडर19 लाइव स्कोर 101/4, 28 ओवरों में, हसन मोहसिन 1*(1), सलमान फैय्याज 18*(22): पारी के 28वें ओवर में पाकिस्तान टीम के 100 रन पूरे हुए। भारतीय गेंदबाज जो शुरू में थोड़ी देर के लिए ठंडे पड़ गए थे, उनमें एक दम से जान सी आ गई है। पिछले 26  रनों के भीतर इस ओवर में तीसरी सफलता भारतीय टीम ने हासिल की। भारत को अगर पाकिस्तान को छोटे स्कोर पर रोकना है तो यही सिलसिला जारी रखना होगा।

पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, सैफ बदर आउट, बदर c लेमरोर b अरमान जाफर 5(19), बदर ने एक लॉफ्टेड शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले पर ढंग  से आई नहीं और हवा में चली गई। लॉन्ग ऑन पर खड़े फील्डर ने दौड़कर गेंद को कैच किया और भारतीय टीम को एक और सफलता दिलवाई। 

पाकिस्तान अंडर19 लाइव स्कोर 83/3, 24 ओवरों में, सैफ बदर 2*(10), सलमान फैय्याज 4*(8): भारतीय गेंदबाजों को बेहतरीन गेंदबाजी। वे लगातार पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक रहे हैं और इसी वजह से वे लगातार बड़े शॉट्स लगाने का प्रयास कर रहे हैं और विकेट गंवा रहे हैं। पाकिस्तान जो एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, पिछले कुछ ओवरों में डांवाडोल सी हो गई है।

पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, गौहर हफीज आउट, हफीज c लेमरोर b सुंदर 25(47), दूसरे छोर से सुंदर की बेहतरीन गेंदबाजी। पाकिस्तान अब जरूर दबाव में आ गया है।

खराब मौसम के कारण यह मैच 45-45 ओवरों का निर्धारित किया गया है।

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, मोहम्मद उमर आउट, उमर b लोमरोर 36(54) एक घुमावदार गेंद बल्ले और गेंद के बीच से होती हुई स्टंप्स में घुस गई। भारत को बेहद जरूर सफलता मिलती हुई।  महिपाल लोमरोर ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिया।  

पाकिस्तान अंडर19 लाइव स्कोर 75/1, 20 ओवरों में, मोहम्मद उमर 36*(53), गौहर हफीज 23*(43): दोनों बल्लेबाजों ने पारी के 20वें ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों के बीच ये 50 रन 87 गेंदों में आए। भारत अभी तक पांच गेंदबाज आजमा चुका है, लेकिन उसके हाथ सिर्फ एक सफलता लगी है। वहीं हफीज और उमर अपनी बढ़िया बल्लेबाजी के आगे भारतीय गेंदबाजों को बौना साबित करने में लगे हुए हैं।

पाकिस्तान अंडर19 लाइव स्कोर 60/1, 16 ओवरों में, मोहम्मद उमर 32*(37), गौहर हफीज 13*(35): पारी के 15वें ओवर में पाकिस्तान टीम के 50 रन पूरे हुए। दोनों बल्लेबाज अभी तक आपस में 41 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। मोहम्मद उमर छक्कों पर ज्यादा यकीन दिखा रहे हैं। वह अब तक तीन छक्के लगा चुके हैं। भारतीय टीम के लिए उमर एक बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं।

पाकिस्तान अंडर19 लाइव स्कोर 40/1, 12 ओवरों में, मोहम्मद उमर 14*(20), गौहर हफीज 11*(28): पाकिस्तान के ये दोनों बल्लेबाज पारी को संवारने की कोशिश में जुटे हैं। मोहम्मद उमर ने अवेश खान की गेंद पर एक छक्का जमाया तो अगले  ओवर में नए गेंदबाज वॉशिंगटन सुदंर की गेंद पर चौका जमाया। दोनों बल्लेबाजों ने हर एक ओवर में चौका या छक्का मारने का जैसे मन सा बना लिया है। भारतीय टीम को इस जोड़ी को जल्दी तोड़ना होगा। वरना यह जोड़ी खतरनाक साबित हो सकती है। 

पाकिस्तान अंडर19 लाइव स्कोर 20/1, 8 ओवरों में, मोहम्मद उमर 1*(7), गौहर हफीज 7*(17): भारतीय गेंदबाजों की उम्दा गेंदबाजी। पहले जीशान मलिक को पवेलियन भेजा अब पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं। खलील अहमद का दूसरे छोर से अवेश खान अच्छा साथ निभा रहे हैं और लगातार किफायती साबित हो रहे हैं। पाकिस्तानी पारी में अभी तक सिर्फ एक चौका लगा है।

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, जीशान मलिक c पंत b अहमद 12(24), ऑफ स्टंप  के बाहर जा रही एक गुड लेंथ से छेड़खानी की कोशिश की और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। भारत को शुरुआती सफलता। अहमद रंग में। 

पाकिस्तान अंडर19 लाइव स्कोर 14/0, 4 ओवरों में, जीशान मलिक 11*(19), गौहर हफीज 1*(5): पहले चार ओवरों में दोनों पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी करते नजर आए। भारतीय गेंदबाजों को जल्द ही विकेट निकालने की जरूरत है। भारत की ओर से अवेश खान और खलील अहमद दोनों छोरों से गेंदबाजी कर रहे हैं। 

टॉस अपडेट: पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

कोहरे की वजह से मैच में देरी होती हुई। हम आशा करते  हैं कि मैच जल्द ही शुरू होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत:  ईशान किशन(कप्तान), खलील अहमद, अनमोलप्रीत सिंह, अरमान जाफर, आवेश खान, राहुल बाथम, रिकी भुवी, मयंक डागर, सरफराज खान, अमनदीप खरे, महिपाल लोमरोर, शुभम मावी, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), वाशिंगटन सुन्दर, जीशान अंसारी।

TRENDING NOW

पाकिस्तान: गौहर हफीज, अहमद शफीक, अरसल शेख, हसन खान, हसन मोहसिन, इरफान लियाकत, मोहम्मद उमर, मुहम्मद असद, सैफ अली, सैफ बदर, सलमान फैयाज, समीन गुल, शादाब खान, उमेर मसूद(विकेटकीपर), जीशान मलिक।