×

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2016: अभ्यास मैच में पाकिस्तान से दो- दो हाथ करने उतरेगा भारत

शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों से निपटना होगा पाकिस्तानी गेंदबाजों को

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - January 24, 2016 7:40 PM IST

भारत और पाकिस्तान की टीमेें अभ्यास मैच में एक दूसरे से दो-दो हाथ करती नजर आएंगी © Getty Images
भारत और पाकिस्तान की टीमेें अभ्यास मैच में एक दूसरे से दो-दो हाथ करती नजर आएंगी © Getty Images

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2016 की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम सोमवार को अपने चिर- प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ दो-दो हाथ करेगा। दोनों टीमें अंडर-19 विश्व कप के अभ्यास मैच में भिड़ेगी। भारतीय टीम चौथी बार टूर्नामेंट जीत कर विश्व विजेता बनाना चाहेगी तो पाकिस्तान टीम भी तीसरी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं और एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने को आतुर हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमें अपना पहला अभ्यास मैच जीत चुकी हैं। भारत ने जहां कनाडा को करारी शिकस्त दी तो पाकिस्तान ने भी नेपाल को खेल के हर विभाग में पछाड़ा।

बात करें भारतीय टीम की तो कप्तान ईशान किशन शानदार फॉर्म में हैं और भारतीय टीम को उनसे एक बार फिर से शतकीय पारी की उम्मीद होगी। इस बार उनके सामने प्रतिद्वंदी टीम के बेहतर गेंदबाज होंगे। रिकी भुवी ने भी पहले अभ्यास मैच में शतक जमाकर अपने बल्ले की धार को मजबूत कर लिया है। ऐसे में पाकिस्तानी गेंदबाजों का उनसे निपटना आसान काम नहीं होगा। भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाज अरमान जाफर और सरफराज खान अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन पिछले अभ्यास मैच में इनको बल्लेबाजी का पर्याप्त मौका नहीं मिला था इस मैच में ये बल्लेबाज लंबी पारी खेलकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेंगे। ALSO READ: अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

भारतीय तेज गेंदबाज भी लय में नजर आ रहे हैं। पिछले अभ्यास मैच में आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन उनके हाथ सिर्फ एक सफलता लगी थी। ऐसे में आवेश पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट कर अपने विकेटों के कोटे को पूरा करना चाहेंगे। पिछले मैच में दो विकेट चटकाने वाले शुभम मावी और खलील अहमद भारतीय पेस अटैक को और मजबूती देंगे। तो स्पिन विभाग की जिम्मेदारी जिशान अंसारी और महिपाल लोमरोर के हाथों में होगी। ALSO READ: आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कपः सेड्यूल और ग्राउंड्स डिटेल

उधर पाकिस्तान भी अपने पहले अभ्यास मैच में नेपाल को 110 रन से हराने के बाद भारतीय टीम से भिड़ने को तैयार है। पाकिस्तान के जीशान मलिक ने नेपाल के खिलाफ 83 रन की पारी खेल कर अपने शानदार फॉर्म का सबूत दे दिया है। हां पाकिस्तानी मध्यक्रम जरूर उनके लिए चिंता का विषय है। नेपाल की कमजोर टीम के खिलाफ भी पाकिस्तानी मध्यक्रम का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। ऐसे में बेहतर भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों का असली टेस्ट होगा। पाकिस्तान के गेंदबाजों को भी फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों से निपटने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा।

TRENDING NOW

फिलहाल इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती क्योंकि दोनों टीमें एक दूसरे से जीतने के लिए जी जान लगा देती हैं। ऐसे में दर्शकों को एक बार फिर से रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी।