×

रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म

मुंबई बनाम गुजरात फाइनल मैच के तीसरे दिन के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 12, 2017 5:28 PM IST

Ranji-Day 3  नमस्कार आपका स्वागत है रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच के लाइव ब्लॉग में। आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में गुजरात और मुंबई के बीच खिताबी भिड़त का तीसरादिन है। गुजरात की टीम के कमान जहां पार्थिव पटेल संभाल रहे हैं वहीं मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं प्रतिभवान बल्लेबाज आदित्य तरे। मुंबई ने कल के दिन मैच में बढ़त पा ली थी। गुजरात टीम को आज एक बड़ा स्कोर बनाना है।

रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के दूसरा दिन खेल खत्म होने तक गुजरात ने छह विकेट के नुकसान पर 291 रन बना लिए। कप्तान पार्थिव पटेल हालांकि शतक लगाने से चूक गए लेकिन उन्होंने 90 रनों की शानदार पारी खेली। आज के दिन गुजरात के प्रतिभावान बल्लेबाज प्रियांक पांचाल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 6 रन पर आउट हो गए। वहीं मुंबई की ओर से अभिषेक नायर और शर्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। ठाकुर ने दो तो नायर ने तीन विकेट चटकाए, जिसमें प्रियांक पांचाल, पार्थिव पटेल और भार्गव मेरई का विकेट शामिल है। ये भी पढ़ें:महेंद्र सिंह धोनी का नया ठिकाना होगा मुंबई

पहले दिन मुंबई टीम की शुरुआत तो काफी अच्छी रही थी लेकिन गुजरात टीम ने भी अपनी गेंदबाजी से मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली थी। पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था। पृथ्वी ने जहां 71 रनों की शानदार पारी खेली वहीं यादव ने भी अर्धशतक जड़ा था। मुंबई के कप्तान आदित्य तरे और सिद्धेश लाड इस बार बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। पहले दिन के आखिर तक मुंबई ऑल आउट हो गई थी और दूसरे दिन के साथ ही गुजरात की पारी शुरू हुई। गुजरात के सलामी बल्लेबाज समित गोहिल और प्रियांक पांचाल सस्ते में आउट हो गए। पहले दो विकेट खोने के बाद पारी संभाली भार्गव मेरई और कप्तान पार्थिव पटेल ने। पटेल ने मुश्किल स्थिति में कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की। वहीं मुंबई के गेंदबाज अभिषेक नायर ने दोनों ही बल्लेबाजों को आउट कर एक बार फिर मुंबई को बढ़त पर ला दिया। ये भी पढ़ें:भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे में महेंद्र सिंह धोनी को सम्मानित करेगा कैब

TRENDING NOW

पहला दिन जहां गुजरात के नाम था वहीं दूसरे दिन पर मुंबई ने अपना कब्जा कर लिया। मैच लगातार रोमांचक होता जा रहा है, दोनों ही टीमें खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। आज पता चलेगा कि आखिर खेल का रुख किस टीम की ओर मुड़ता है।