×

रणजी ट्रॉफी 2016-17 फाइनल मैच के चौथे दिन का लाइव ब्लॉग

मुंबई बनाम गुजरात रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 13, 2017 9:12 AM IST

BLOGBANNER

नमस्कार आपका स्वागत है रणजी ट्रॉफी 2016-17 फाइनल मैच के लाइव ब्लॉग में। आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मुंबई बनाम गुजरात फाइनल मैच का चौथा दिन है। मुंबई ने अब तक सबसे अधिक 41 बार रणजी ट्रॉफी पर कब्जा किया है और इस साल वह अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान में हैं। वहीं गुजरात अपने पहले रणजी खिताब के लिए लड़ रही है। देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम अपने मकसद में कामयाब होगी।

श्रेयस अय्यर की 82 रनों की पारी की मदद से रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच में मुंबई ने फिर से जीत की राह पकड़ ली है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई ने गुजरात पर 108 रनों की बढ़त पा ली है। अय्यर ने 37 गेदों में 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए। वहीं सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए। हालांकि वह अर्धशतक बनाने से चूक गए लेकिन उनकी पारी टीम को मजबूत शुरुआत देने में अहम साबित हुई। पृथ्वी ने अपने जोड़ीदार अखिल हेरवाडेकर के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी बनाई। ये भी पढ़ें:रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के तीसरे दिन की रिपोर्ट

गुजराज की ओर से चिंतन गजा एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसमें सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवाडेकर, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव 45 और कप्तान आदित्य तरे 13 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए थे। आज के दिन मुंबई की टीम स्कोर को 300-350 तक ले जाने की कोशिश करेगी। वहीं गुजरात के गेंदबाज लंच से पहले मुंबई की पारी समेटना चाहेंगे।  ये भी पढ़ें:इतिहास के पन्नों से: जब 111 रन पर छह विकेट खोने के बाद भी 10 रन से जीत गया था भारत

TRENDING NOW

आज चौथे दिन के खेल में मुंबई एक बड़े स्कोर की ओर नज़र बनाए हुए हैं। वहीं चिंतन के अलावा गुजरात के सभी गेंदबाजों के खाते अब भी खाली हैं। गुजरात को अगर अपनी पहली रणजी ट्रॉफी जीतना चाहती है तो उसे मुंबई को आज ऑल आउट करना होगा।