×

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच छह विकेट से जीत मुंबई फाइनल में

तमिलनाडू बनाम मुंबई मैच में पृथ्वी शॉ के 120 रनों की बदौलत मुंबई ने छह विकेट से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 5, 2017 3:04 PM IST

TRENDING NOW

आज मुंबई और तमिलनाडू के बीच फाइनल के लिए होगी कांटे की टक्कर।  © PTI
आज मुंबई और तमिलनाडू के बीच फाइनल के लिए होगी कांटे की टक्कर। © PTI

नमस्ते आपका स्वागत है रणजी ट्रॉफी 2016-17 सेमीफाइनल के लाइव ब्लॉग में। आज अंतिम मुंबई और तमिलनाडु टीमों में फाइनल में जगह बनाने के लिए के भिड़ंत जारी है। आज मैच  का पांचवा दिन है और उम्मीद है कि आज कोई नतीजा आ सकता है। मुंबई सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) राजकोट में स्टेडियम में तमिलनाडु के खिलाफ खेल रहै हैं वहीं गुजरात झारखंड को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है। रणजी का फाइनल 10 जनवरी को खेला जाएगा।  दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडू ने 356 रनों पर पारी घोषित कर मुंबई के सामने जीत के लिए 251 का लक्ष्य रखा। मुंबई की ओर से युवा पृश्वी शॉ और पी वाघेला मैदान पर टिके हुए हैं। अब मुंबई को कल 246 रन बनाकर फाइनल में जगह पक्की करनी होगी लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि तमिलनाडू टीम के पास कई बेहतरीन गेंदबाज हैं। तमिलनाडू टीम की कोशिश रहेगी कि कल खेल के आरंभ होते ही मुंबई टीम के विकेट गिराए जाएं। ये भी पढ़ें:रणजी का रण: मुंबई बनाम तमिलनाडू सेमीफाइनल मैच के चौथे दिन की रिपोर्ट पहले दिन तमिलनाडू ने बल्लेबाजीस करते हुए 305 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उनकी तरफ से कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था हालांकि बाबा इंद्रजीत ने 64 रनों की पारी खेली थी। वहीं मुंबई की ओर से शर्दुल ठाकुर और अभिषेक नायर ने चार-चार विकेट लिए थे। अपनी पहली पारी में मुंबई टीम ने कप्तान आदित्य तरे के 83 रनों और सूर्य कुमार यादव की 73 रनों की पारी की मदद से 411 का स्कोर बनाया था। मुंबई को पहली पारी में 106 रनों की बढ़त मिली थी। जिसे पार करने के लिए तमिलनाडू के किसी बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलने की जरूरत थी और ऐसा हुआ भी, एक नहीं बल्कि दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने जहां 122 रन बनाए वहीं बाबा इंद्रजीत ने 138 रनों की शानदार पारी खेली। मुंबई के गेंदबाज तमिलनाडू टीम को ऑल आउट करने में नाकामयाब रहे और 356 के स्कोर पर तमिलनाडू टीम ने पारी घोषित कर दी।