×

LIVE CRICKET SCORE, TRL vs SPN: खिताबी मुकाबले में आज ट्रेलब्‍लेजर्स-सुपरनोवास की भिड़ंत, शाम 7 बजे होगा टॉस

सुपरनोवास लगातार तीसरी बार महिला टी20 चैलेंज सीरीज के खिताब पर कब्‍जा करना चाहेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 9, 2020 4:00 PM IST

TRENDING NOW

LIVE CRICKET SCORE 2020, TRL vs SPN: महिला टी20 चैलेंज के खिताबी मुकाबले में आज हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवास की भिड़ंत स्‍मृति मंधाना के ट्रेलब्‍लेजर्स से है. सुपरनोवास पहले दो बार खिताब पर कब्‍जा कर चुका है. आज उनकी नजर लगातार तीसरी बार ट्रॉफी जीतने की होगी. पिच को देखते हुए लगता है कि स्पिन गेंदबाजी काफी अहम किरदार निभा सकती है. आज के मैच में ड्यू भी रहेगी. ऐसे में टॉस के मायने भी काफी हैं. इस पिच पर 140 से 150 रन का स्‍कोर जीत के लिए उपयुक्‍त रहेगा. इस लाइव ब्‍लॉग के माध्‍यम से हम आपके समक्ष मैच का पल-पल का हाल लेकर आएंगे. बने रहिए हमारे साथ.