×

World Cup Qualifiers 2023: सीन विलियम्स का शतक, जिम्बाब्वे ने ओमान को 14 रन से हराया

ICC World Cup Qualifiers Super Six ZIM vs Oman: जिम्बाब्वे और ओमान की टीमें आज आमने-सामने हैं. जिम्बाब्वे की टीम अगर जीत जाती है तो वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलिफाइ करने की उसकी उम्मीद बढ़ जाएंगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 29, 2023 9:08 PM IST

ICC वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में सुपर सिक्स के मुकाबले में जिम्बाब्वे ने जीत के साथ शुरूआत की है. गुरुवार को खेले गए मैच में जिम्बाब्वे ने ओमान को 14 रन से हरा दिया. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सीन विलियम्स के शतक (142 रन) की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 332 रन बनाए थे, ओमान की टीम कश्यप प्रजापति के शतक (103 रन) के बावजूद 50 ओवर में नौ विकेट पर 318 रन ही बना सकी.

इस हार के साथ ओमान के आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफाई करने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. वहीं जिम्बाब्वे ने छह अंक हासिल कर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने के लिए अपना कदम और आगे बढ़ा दिया है.

TRENDING NOW

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में इस हफ्ते जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान के बीच मैच होंगे. इस साल अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला जाना है और इन छह टीमों में से सिर्फ दो ही टीमें उस वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे.