दिमुथ करुणारत्ने की अर्धशतकीय पारी की मदद से श्रीलंका ने कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन 365 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे करुणारत्ने 92 गेंदो पर 59 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। वहीं एंजेलो मैथ्यूज (12) उनका साथ दे रहे हैं। श्रीलंका टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 151/3 का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से स्पिनर केशव महाराज ने दो विकेट लिए।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/sanjay-manjrekar-unhappy-with-wrist-spinners-getting-chance-in-tests-based-on-limited-overs-performances-727990″][/link-to-post]
श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका टीम की खराब बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला। श्रीलंका टीम को 338 पर रोकने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। अकिला दनंजया और दिलरुवान परेरा ने मिलकर पूरी टीम को 124 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/david-warner-returns-to-cricket-on-australian-soil-vows-to-play-test-cricket-again-728020″][/link-to-post]
सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (0) और एडन मारक्रम (7) दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। वहीं सीरीज का पहला मैच खेल रहे थयूनीस डी ब्रूयन केवल 3 रन बनाकर अकिला के शिकार बने। हाशिम आमला और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बीच एक छोटी साझेदारी बनी। इस दौरान आमला ने अपने 9,000 टेस्ट रन पूरे किए। हालांकि आमला क्रीज पर सहज नजर नहीं आए। आमला सीरीज में एक बार फिर दिलरुवान परेरा की गेंद पर कैच आउट हुए।
कप्तान डु प्लेसिस ने आक्रामक रुख अपनाया औऱ 51 गेंदो पर 48 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन 21वें ओवर में परेरा ने उन्हें आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो 32 रन बनाकर अकिला के ओवर में एलबीडबल्यू आउट हो गए। और पूरी दक्षिण अफ्रीका टीम 124 पर सिमट गई। अकिला दनंजया ने शानदार पांच विकेट हॉल लिया और परेरा ने भी चार विकेट झटके।
दिन के खेल की शुरुआत श्रीलंकाई पारी के साथ हुई थी। निचले क्रम के बल्लेबाज रंगना हेराथ और अकिला दनंजया ने पहले दिन के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी बनाई और श्रीलंका को 300 के पार पहुंचाया। केशव महाराज ने हेराथ को कैच आउट करा इस साझेदारी को तोड़ा और श्रीलंकाई पारी को 338 पर रोका। 9 विकेट लेकर महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया।