×

ENG VS SL: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का किया ऐलान, खूंखार गेंदबाज की टीम में एंट्री

मार्क वुड को मैनचेस्टर टेस्ट में चोट लगी थी, जिसके बाद वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 29 अगस्त से खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 27, 2024 7:12 PM IST

लॉर्ड्स. इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार (29 अगस्त) से लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का मंगलवार को ऐलान कर दिया. इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है. चोटिल मार्क वुड की जगह ओली स्टोन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.

मार्क वुड को मैनचेस्टर टेस्ट में चोट लगी थी, जिसके बाद वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. ओली स्टोन जून 2021 के बाद टेस्ट मैच खेलेंगे. ओली स्टोन की गिनती खूंखार गेंदबाजों में की जाती है. वह 94 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.

30 साल के ओली स्टोन ने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट, आठ वनडे और एक टी-20 मैच खेले हैं. तीन टेस्ट मैच में उन्होंने 10 विकेट चटकाए हैं, वहीं आठ वनडे मैच में उनके नाम आठ विकेट है.

मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेट से मिली थी जीत

इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह मैनचेस्टर में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था. इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई है और वह चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

TRENDING NOW

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

ओली पोप (कप्तान), बेन डकेट, डैन लारेंस, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गुस एटकिंसन, मैथ्यू पोट्स, ओली स्टोन , शोएब बशीर