×

लॉर्ड्स के मैदान पर पहली बार भिड़ेंगी इंग्लैंड-आयरलैंड

आयरलैंड के साथ इंग्लैंड के ऐतिहासिक टेस्ट की मेजबानी करेगा लार्ड्स।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 20, 2018 9:11 AM IST

लंदन। आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का पहला ऐतिहासिक टेस्ट अगले साल जुलाई में लार्ड्स के मैदान पर खेला जायेगा। आयरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ मई में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2019 में वो लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ 24 से 27 जुलाई तक चार दिवसीय मैच खेलेगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ravi-shastri-dismisses-speculation-surrounding-ms-dhonis-retirement-727421″][/link-to-post]

टेस्ट क्रिकेट में दोनों स्थानीय प्रतिद्वंद्वियों के बीच ये पहला मुकाबला होगा। इसके बाद एक अगस्त से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जायेगी।

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ने कहा, “हम क्रिकेट आयरलैंड को पूर्ण सदस्यता देने के आईसीसी के फैसले के साथ थे। अगले साल उसके खिलाफ हमारा पहला टेस्ट आयरिश क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक जश्न का मौका होगा।’’

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “ये इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले अच्छा अभ्यास होगा, एक ऐसी टीम के खिलाफ जिसने पाकिस्तान के खिलाफ साल की शुरुआत में किए प्रभावशाली प्रदर्शन से पता चला कि वे खेल के इस रूप में कितने ज्यादा प्रतिद्वंदी हैं।”