×

IPL 2020: वॉटसन ने भरी हुंकार, प्रैक्टिस पर लौटते ही CSK को लय में आने में नहीं लगेगा वक्‍त

कोरोना संक्रमण के 13 मामले आने के बाद से चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने शनिवार से प्रैक्टिस की शुरुआत की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 5, 2020 7:52 PM IST

IPL 2020 News Today: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने 19 सितंबर को शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) से पहले शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ नेट पर पहले अभ्यास सत्र के बाद कहा कि उन्हें खोयी लय हासिल करने में समय नहीं लगेगा।

IPL 2020: कोच साइमन कैटिच ने बताया कैसे इस बार आईपीएल युवाओं के लिए होगा आसान

कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई टीम तीसरे दौर की जांच के बाद शुक्रवार को अभ्यास शुरू कर सकी।

वॉटसन ने ट्वीट किया ,‘‘ पहले अभ्यास सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ लौटना काफी रोमांचक रहा। बहुत मजा आया। लय हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।’’

TRENDING NOW

टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं डेविड मलान : नासिर हुसैन

शेन वॉटसन को 2018 आईपीएल से पहले चेन्नई ने खरीदा था। उन्होंने पिछले दो साल में 953 रन के अलावा छह विकेट भी लिये। सुरेश रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के बाहर होने के बाद वॉटसन पर चेन्नई की उम्मीदों का काफी दारोमदार होगा।
दीपक चाहर (Deepak Chahar) और रितुराज गायकवाड़ के अलावा चेन्नई दल के 11 सदस्यों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद खेमे में हड़कम्प मच गया था।