×

टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं डेविड मलान : नासिर हुसैन

इंग्लैंड के शीर्ष क्रम बल्लेबाज डेविड मलान 14 टी20 मैचों में एक शतक और सात अर्धशतक लगा चुके है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 5, 2020 5:44 PM IST

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले डेविड मलान (Dawid Malan) को पूर्व इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) की ओर से काफी सराहना मिली है।

मलान ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के खिलाफ 54 रन की नाबाद पारी खेली थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में मलान ने 43 गेंद में 66 रन बनाए। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

हुसैन ने कहा कि बाएं हाथ का बल्लेबाज हर बार शानदार खेल दिखा रहा है। इंग्लैंड के लिए 2017 में डेब्यू करने वाले मालन इस खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के 14 मैचों में एक शतक और सात अर्धशतक लगा चुके है।

हुसैन ने कहा, ‘‘वो टी20 क्रिकेट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता है। टी20 ऐसा फॉर्मेट है जहां प्रदर्शन में निरंतररता बनाए रखना आसान नहीं है क्योंकि आपको तुरंत बड़ा शॉट खेलना होता है। वो अविश्वसनीय रूप से निरंतर प्रदर्शन कर रहा है।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘उसमें ये अच्छी बात है कि वो जरूरत से ज्यादा जोर से शॉट नहीं मारता है। आप कभी भी डेविड मालन को अंधाधुंध शॉट खेलते हुए नहीं देखेंगे। उनका शॉट पर अच्छा नियंत्रण है।’’