×

LPL 2020 Schedule Announced: लंका प्रीमियर लीग के शेड्यूल का हुआ ऐलान, पहले ही दिन मलिंगा-रसेल होंगे आमने-सामने

भारत की ओर से मानविंदर बिस्ला और मनप्रीत गोनी भी इस टूर्नामेंट में कोलंबो टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - October 23, 2020 4:04 PM IST

LPL 2020 Schedule Announced: श्रीलंका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के शेड्यूल का ऐलान शुक्रवार को कर दिया गया। पहला मुकाबला कोलंबो किंग्स (Colombo Kings) और गॉल ग्लेडिएटर्स (Galle Gladiators) के बीच 21 नवंबर को हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड दौरे से पहले टेस्ट कप्तान पद से हटाए जा सकते हैं अजहर अली

दो सेमीफाइनल और फाइनल कैंडी में पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 13 दिसंबर को खेला जाएगा। किसी कारणवश यदि खिताबी मुकाबला 13 को पूरा नहीं हो पाता है तो 14 दिसंबर को रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा।


एलपीएल (LPL) हर रोज दिन में दो मुकाबला खेले जाएंगे। 22 नवंबर को कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) का सामना जाफना से जबकि दांबुला हॉक्स (Dambulla Hawks) का मुकाबला कोलंबो टीम से हंबनटोटा में होगा।

हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद स्मिथ ने माना-पहली पारी में और रनों की जरूरत थी

भारत की ओर से मानविंदर बिस्ला और मनप्रीत गोनी भी इस टूर्नामेंट में कोलंबो टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। कोलंबो टीम में श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews), दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)और विंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) कोलंबो टीम में शामिल हैं।

कोलंबो किंग्स ने डेव व्हाटमोर को टीम का कोच नियुक्त किया है।

कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलेंगे गेल

कैंडी टस्कर्स ने कुशल जेनिथ के अलावा वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle)और लियाम प्लंकेट को अपनी टीम में शामिल किया है। हसन तिलकरत्ने इस टीम के कोच होंगे।

गॉल ग्लेडिएटर्स की ओर से जलवा बिखेरेंगे मलिंगा

गॉल ग्लेडिएटर्स ने स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (LasithMalinga) को अपने साथ जोड़ा है। टीम ने मलिंगा के अलावा पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) और कोलिन इनग्राम को भी अपनी टीम में शामिल किया है। टीम ने पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोइन खान को अपना कोच नियुक्त किया है।

TRENDING NOW

इस लीग में कुल 23 मैच खेले जाएंगे।