×

आवेश खान को जीत का ऐसे जश्न मनाना पड़ा भारी, आईपीएल ने दी 'सजा'

आखिरी गेंद पर आवेश खान ने दौड़ लगाकर दूसरे छोर पर पहुंचने के लिए जान लगा दी. और जैसे ही उन्होंने छोर बदला जोश में हेलमेट जमीन पर मारा.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 11, 2023 10:24 AM IST

बेंगलुरु: IPL 2023 RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी आवेश खान को सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली जीत का जश्न मनाना जरा भारी पड़ गया. टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर एक विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के बाद आवेश खान ने जोश में अपना हेलमेट मैदान पर दे मारा था.

बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा- ‘आवेश खान पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार लेवल 1 के अपराध 2.2 के तहत दोषी पाया गया है. उन्होंने गलती स्वीकार कर ली है.’ आवेश खान को अपनी गलती के लिए फटकार मिली है.

लेवल 1 में खिलाड़ी पर मैच फीस का 50 फीसदी तक जुर्माना लग सकता है. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया है, ‘लेवल 1 के नियम में मैच रेफरी का फैसला आखिरी होता है और उसे मानना ही होता है.’

इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

बोर्ड की ओर से कहा गया है, ‘यह आईपीएल के नियमों के तहत स्लो ओवर रेट की टीम की ओर से इस सीजन की पहली गलती है, इसी वजह से कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.’

मैच की बात करें तो आखिरी ओवर में लखनऊ की टीम को 5 रन चाहिए थे. हर्षल पटेल ने पहली गेंद पर एक रन देने के बाद मार्क वुड को आउट कर दिया. पांचवीं गेंद पर भी उन्होंने विकेट लिया और जयदेव उनादकट को पविलियन भेजा. आखिरी गेंद का सामना आवेश खान कर रहे थे और लखनऊ को जीत के लिए एक रन चाहिए था. पटेल की गेंद पर आवेश खान ने बल्ला घुमाया लेकिन गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए. गेंद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों में गई. कार्तिक गेंद को सही तरीके से पकड़ नहीं पाए और रवि बिश्नोई तेजी से दूसरे छोर पर बदल गए. आवेश खान भी नॉन-स्ट्राइक छोर पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने जीत के जश्न में अपना हेलमेट मैदान पर फेंक दिया. आईपीएल ने इसी बात के लिए उन्हें फटकार लगाई है.

इस मैच में जीत हासिल कर लखनऊ की टीम आईपीएल 2023 की अंकतालिका में चोटी पर पहुंच गई है. वहीं बैंगलोर की टीम अब सातवें स्थान पर है.

TRENDING NOW