×

सुनील नरेन ने फिर खेली तूफानी पारी, IPL में पहली बार किया ये बड़ा कारनामा

सुनील नरेन मैच दर मैच खतरनाक होते जा रहे हैं. IPL 2024 के 54वें मुकाबलें में भी सुनील नरेन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. ओपनिंग में नरेन ने पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर हमला बोला और सिर्फ 27 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से धमाकेदार...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 5, 2024 11:12 PM IST

सुनील नरेन मैच दर मैच खतरनाक होते जा रहे हैं. IPL 2024 के 54वें मुकाबलें में भी सुनील नरेन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. ओपनिंग में नरेन ने पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर हमला बोला और सिर्फ 27 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से धमाकेदार अर्धशतक जड़ दिया. अर्धशतक पूरा करने के बाद नरेन के रनों की रफ्तार और भी ज्यादा तेज हो गई लेकिन शतक के करीब पहुंचने पर रवि बिश्नोई ने खेल कर दिया.

सुनील नरेन 6 चौके और 7 छक्कों की बदौलत महज 39 गेंदों पर 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे. नारायण को दो गेंद के अंतराल में कैच छूटने से दो बार जीवनदान मिला। इसके बाद उन्होंने पांच गेंद में पांच चौके जड़कर केकेआर की पारी की लय तय कर दी. 12वें ओवर में नरेन 2 बार बाल-बाल बचे. दरअसल, ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लखनऊ के फील्डर्स ने नरेन का कैच छोड़ दिया. देवदत्त पड़िक्कल और मोहसिन खान कैच लेने में नाकाम रहे. हालांकि बिश्नोई ने हार नहीं मानी और आखिरकार ओवर की आखिरी गेंद पर सुनील नरेन को आउट करके ही दम लिया. नरेन का कैच देवदत्त पडिक्कल ने लपका.

नरेन भले ही शतक से 19 रन दूर रह गए लेकिन इस सीजन 400 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रहे. IPL में पहली बार नरेन ने 400 रनों का आंकड़ा छुआ. इससे पहले नरेन का सबसे शानदार सीजन 2018 का रहा था जिसमें उन्होंने 357 रन बनाए थे.

नरेन ने किया धमाकेदार आगाज

नरेन और फिल सॉल्ट (32 रन) ने दो बार की चैम्पियन टीम को उम्मीद के मुताबिक विस्फोटक शुरुआत कराई. दोनों ने मिलकर तेजी से 61 रन की साझेदारी बना ली। लेकिन नवीन उल हक ने सॉल्ट को पवेलियन भेजकर यह भागीदारी तोड़ी. मध्यम गति के गेंदबाज यश ठाकुर ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में रन गति पर लगाम कसते हुए सिर्फ दो रन दिए. इससे 6 ओवर में केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 70 रन था.

2 जीवनदान मिलने के बाद बने शिकार

नरेन ने अपने चिर परिचित अंदाज में तेजी से रन जुटाना जारी रखा और 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. मार्कस स्टोइनिस पर उन्होंने 11वें ओवर में तीन चौके जमाये. लेकिन रवि बिश्नोई आखिरकार तीसरे प्रयास में नरेन की पारी समाप्त करने में सफल रहे जिनकी गेंदों पर पहले दो बार इस आलराउंडर के कैच छूटे थे. लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाते हुए केकेआर के बल्लेबाजों पर लगाम लगाई.

TRENDING NOW

नवीन उल हक ने आंद्रे रसेल (12 रन) को आउट किया. मोहसिन खान के लिए ‘कनकशन सब’ के रूप में उतरे युद्धवीर सिंह ने अगले ओवर में युवा अंगकृष रघुवंशी (32 रन) का विकेट झटका. फिर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने रिंकू सिंह (16 रन) की पारी समाप्त की. वहीं ठाकुर ने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (23 रन) को आउट किया. लेकिन रमनदीप सिंह ने 6 गेंद में नाबाद 25 रन जड़कर केकेआर को 230 रन के पार पहुंचा दिया.