×

LSG vs MI: तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट होने पर मचा बवाल, हार्दिक ने बताया क्यों किया ऐसा

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट दिए जाने पर हार्दिक पांड्या ने जवाब देते हुए बड़ी बात कही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 5, 2025 12:30 AM IST

Hardik Pandya on Tilak Varma Retire Out: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रन से करारी शिकस्त दी. लखनऊ ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 203 रन बनाए थे. जिसके जवाब में मुंबई की टीम 191 रन ही बना सकी.

इस मुकाबले के अंतिम के ओवर में जब मैच निर्णायक मोड़ पर था उस वक्त मुंबई इंडियंस द्वारा एक अजीबोगरीब फैसला लिया गया. मुंबई के लिए धीमी पारी खेल रहे तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट होने का का मैसेज डगआउट से आया. मुंबई द्वारा लिए गए इस फैसले से कई खिलाड़ी काफी चौंके नजर आए. मैच के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि तिलक के साथ ऐसा क्यों किया गया.

क्यों रिटार्ड आउट हुए तिलक वर्मा

मुंबई ने तिलक वर्मा को उस समय रिटायर आउट करने का फैसला किया जब टीम को जीत के लिए सात गेंद में 24 रन की जरूरत थी. तिलक बड़ा शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने 23 गेंद में 25 रन बनाये. हार्दिक ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ हमें कुछ बड़े शॉट की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा था. क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं होता है. बस अच्छा क्रिकेट खेलें, मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं.’’

हमने 10-12 रन ज्यादा खर्च किए

लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच में 12 रन से हार का सामना करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी करते समय 10-12 रन अधिक खर्च किये. हार्दिक ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हारना हमेशा निराशाजनक होता है। मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो मैदान में हमने 10-12 रन ज्यादा खर्च किये. आखिरी में हम इसी अंतर से हारे.’’

TRENDING NOW

हार्दिक ने इस मैच में 36 रन देकर पांच विकेट लिये. टी20 क्रिकेट में उन्होंने पहली बार पांच विकेट चटकाये है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है। मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, लेकिन मैं विकेट परखकर समझदारी से अपने विकल्प चुनता हूं. मैं विकेट लेने की जगह बल्लेबाजों से गलतियां करवाने की कोशिश करता हूं.’’