×

LSG vs RCB: आरसीबी ने जीता मुकाबला, जितेश ने मचाया हैरतअंगेज तूफान

आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट के करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही आरसीबी क्वालीफायर में खेलते हुए नजर आएगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 27, 2025 11:44 PM IST

LSG vs RCB: आईपीएल 2025 में आज लीग फेज का आखिरी मुकाबला आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में लखनऊ के बल्लेबाजों ने बल्ले से जमकर धमाका करते हुए 228 रन का बड़ा लक्ष्य 6 विकेट हाथ में रहते हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए इस मैच में जीत के सबसे बड़े हीरो उनके कप्तान जितेश शर्मा रहे. जितेश ने लखनऊ के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने इस मैच में 33 गेंद पर 85 रन की पारी खेली. अपनी पारी में जितेश ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए.

TRENDING NOW

जितेश शर्मा की पारी के दमपर ही आरसीबी ने यह मुकाबला अपने नाम किया और प्लेऑफ में नंबर-2 पर रहते हुए पहुंची है. अब आरसीबी को 29 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबला खेलना है. आरसीबी अब तक जिस शानदार फॉर्म में नजर आई है. उसे देख फैंस को पूरा भरोसा है कि टीम आईपीएल इतिहास का पहला खिताब इस बार अपने नाम करेगी.