×

भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा दिन: कोहली- रहाणे के शतकों की बदौलत बड़े स्कोर की ओर भारत

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे तीसरे टेस्ट में चौथे विकेट के लिए अब तक 258 रन जोड़ चुके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 9, 2016 11:49 AM IST

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे चौथे विकेट के लिए 258 रन जोड़ चुके हैं © AFP
विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे चौथे विकेट के लिए 258 रन जोड़ चुके हैं © AFP

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक के खेल में भारतीय टीम बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा चुकी थी। लंच के समय जब खेल रूका तो भारतीय टीम 3 विकेट पर 358 रन बना चुकी थी। मैच के दूसरे दिन आज अजिंक्य रहाणे ने कल की शानदार बल्लेबाजी को जारी रखते हुए अपना आठवां शतक बनाया। उन्होंने कल के शतकवीर बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर आज लंच तक के खेल में भारत को कोई नुकसान नहीं होने दिया। दोनों बल्लेबाज चौथे विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी निभा चुके हैं।

आज सुबह जब खेल शुरू हुआ तो कल के दोनों नाबाद बल्लेबाज कोहली 103 और रहाणे 79 ने आगे खेलना शुरू किया। दोनों ने कल के अंदाज में ही बल्लेबाजी करते दिखे। कल थोड़ा संघर्ष करने वाले रहाणे आज ज्यादा मुखर दिखे और उन्होंने कुछ बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाए। डिंक्स के ठीक पहले रहाणे ने बोल्ट की गेंद पर 1 रन लेकर टेस्ट क्रिकेट का आठवां शतक पूरा किया। रहाणे इस सीरीज में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। कल कोहली ने इस सीरीज का पहला शतक जड़ा था। दूसरे छोर पर कोहली ने भी शानदार खेल जारी रखा और रहाणे के साथ दोहरी शतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों अब तक चौथे विकेट के लिए 258 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।

TRENDING NOW

दूसरे दिन के पहले सत्र में दोनों बल्लेबाज किवी गेंदबाजों पर हावी रहे। दोनों ने मैदान के हर कोने में स्ट्रोक्स खेले। लंच तक कोहली 149 रन बनाकर दूसरे दोहरे शतक की ओर कदम बढ़ा चुके हैं जबकि दूसरे छोर पर रहाणे 124 रन बनाकर अपने कप्तान का साथ निभा रहे हैं। आज किवी गेंदबाजी बेजान दिखी, दोनों भारतीय बल्लेबाजों पर कोई भी किवी गेंदबाज प्रभाव नहीं डाल सका। कल किवी गेंदबाजों ने कुछ बेहतरीन शार्ट पिच गेंद डाली थी लेकिन आज उनमें वो धार नहीं दिखी।