×

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक ने CoA निर्देशों का पालन किया

राज्य चुनावों के बाद बीसीसीआई के चुनाव 22 अक्टूबर को होने हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 13, 2019 6:38 PM IST

छत्तीसगढ़, कर्नाटक और मध्यप्रदेश ने शुक्रवार को प्रशासकों की समिति (सीओए) के संवैधानिक संशोधन के निर्देशों का पालन करने का फैसला किया जिससे 28 सितंबर को राज्य चुनावों से पहले केवल चार संघ ही बचे हैं जो उसके अनुरूप नहीं हैं।

पढ़ें: अपनी नहीं दूसरों की गलतियों से सीखें रिषभ पंत: लांस क्लूजनर

उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त सीओए ने पिछले हफ्ते राज्य चुनाव कराने की समय सीमा दो हफ्तों के लिए बढ़ा दी थी और उसने राज्य इकाईयों को 12 सितंबर तक उसके अनुरूप बनने की चेतावनी जारी की थी।

राज्य चुनावों के बाद बीसीसीआई के चुनाव 22 अक्टूबर को होने हैं। संवैधानिक संशोधन उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति द्वारा सुझाये गये प्रशासनिक सुधारों के संबंध में हैं।

सीओए प्रमुख विनोद राय ने बैठक के बाद कहा, ‘काफी संघों ने स्पष्टीकरण मांगे और उन्हें ये मुहैया करा दिये गए। छत्तीसगढ़, कर्नाटक और मध्यप्रदेश ने आज हमारे पास आए और उनकी चिंताओं का निवारण कर दिया गया।’

पढ़ें: The Ashes: मिशेल मार्श ने झटका पहला 5-विकेट हॉल, 294 पर ढेर हुआ इंग्लैंड

पिछले हफ्ते तक 38 राज्य संघों में से सात उनके अनुरूप नहीं थी। लेकिन छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और कर्नाटक के बोर्ड में आने से निर्देशों का पालन नहीं करने वाली इकाईयों की संख्या घटकर चार हो गई है जिसमें हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तराखंड और अरूणाचल प्रदेश शामिल हैं।

TRENDING NOW

राय ने कहा, ‘हरियाणा और तमिलनाडु में से कोई भी हमारे पास नहीं आया।’