×

IPL 2023: एमएस धोनी के नाम नया कीर्तिमान, दो लगातार छक्के जड़कर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

धोनी ने आईपीएल के 236 मैचों की 208 पारियों में अब तक कुल 5004 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से सुरेश रैना के बाद वह पांच हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 4, 2023 12:05 AM IST

लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नया कीर्तिमान बनाया. धोनी ने इस मैच में आईपीएल में अपने पांच हजार रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह पांचवें भारतीय और ओवरऑल सातवें बल्लेबाज बने हैं.

महेंद्र सिंह धोनी इस मैच से पहले अपने पांच हजार रन से आठ रन दूर थे. धोनी ने चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में दो लगातार गेंदों पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. धोनी के लखनऊ के गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर लगातार दो छक्का लगाया. उन्होंने तीन गेंद में 12 रन की पारी खेली.

धोनी ने आईपीएल के 236 मैचों की 208 पारियों में अब तक कुल 5004 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से सुरेश रैना के बाद वह पांच हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं. वहीं आईपीएल इतिहास में पांच हजार रन पूरा करने वाले वह सातवें खिलाड़ी हैं. विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डिवीलियर्स के नाम पांच हजार से ज्यादा रन है. विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा और सुरेश रैना के बाद आईपीएल में पांच हजार रन बनाने वाले धोनी पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

विराट कोहली- 6706 रन

शिखर धवन- 6284 रन

डेविड वॉर्नर- 5937 रन

रोहित शर्मा- 5880 रन

सुरेश रैना- 5528 रन

एबी डिविलियर्स- 5162 रन

TRENDING NOW

एमएस धोनी- 5004 रन