×

मलेशिया के सायजरुल इदरस ने कर दिया कमाल, T20I मैच में 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

मलेशिया के इस गेंदबाज ने टी20 इंटरनैशनल मैच में 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 26, 2023 11:08 AM IST

मलेशिया के तेज गेंदबाज सायजरुल इदरस टी20 इंटरनैशनल मैचों में पारी में सात विकेट लेने वाले पुरुष गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने क्वाला लमपुर में चीन के खिलाफ टी20 वर्लड कप एशिया बी क्वॉलिफायर के पहले मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. ये सभी सातों विकेट बोल्ड थे. इदरस ने गेंद को लगातार स्विंग करवाया और इससे बल्लेबाज काफी परेशान हुए.

टूट गया रिकॉर्ड

उन्होंने नाइजरिया के पीटर अहो का रिकॉर्ड तोड़ा. अहो के नाम पुरुष टी20 इंटरनैशनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड है. अहो ने साइरा लियोन के खिलाफ 2021 में पांच रन देकर छह विकेट लिए थे.

चाहर हैं लिस्ट में शामिल

अगर आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्यों की बात करें तो भारत के दीपक चाहर के नाम एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में सात रन देकर छह विकेट लिए थे. यह टी20 इंटरनैशनल में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. दिनेश नाकरानी ने लेसोतो के खिलाफ 2021 में युगांडा के खिलाफ 7 रन देकर छह विकेट लिए थे.

चीन की हालत कर दी पस्त

चीन ने चार ओवरों में बिना किसी के नुकसान के 12 रन बना लिए थे. तब इदरस ने अपना पहला विकेट लिया. उन्हें पहले बदलाव के तौर पर लाया गया था. इदरस ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही कामयाबी हासिल की. उन्होंने वैंग ल्युयैंग को 3 के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद इसी ओवर में उन्होंने तीन और विकेट लिए. अगले ओवर में उन्होंने अपने पारी में पांच विकेट पूरे किए.

अपने आखिरी ओवर में उन्होंने कोई रन नहीं दिया. और दो विकेट लिए हैं. उन्होंने 4 ओवरों में 8 रन देकर 7 विकेट लिए. जब उनका स्पेल खत्म हुआ तो चीन का स्कोर 9 विकेट पर 20 रन था. विजय उन्नी ने ल्यो शिलिन को आउट चीन की पारी 23 रन पर सिमेट दी.

TRENDING NOW

जीत गया मलेशिया

इसके जवाब में मलेशिया ने अपने ओपनर्स जल्दी खो दिए. मलेशिया का स्कोर 2 ओवर में दो विकेट पर 3 रन था. विरनदीप सिंह ने इसके बाद सिर्फ 14 गेंद पर 19 रन बनाकर अपनी टीम को 4.5 ओवर में जीत दिला दी. उन्होंने 14 गेंद पर 19 रन बनाए.