×

14 साल का नाता टूटा, पंजाब की जगह अगले घरेलू सत्र में त्रिपुरा से खेलेंगे मनदीप सिंह

मनदीप सिंह ने 99 फर्स्ट क्लास, 131 लिस्ट ए और 207 टी-20 मैच खेले हैं. वह भारत के लिए तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 10, 2024 8:30 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय बल्लेबाज मनदीप सिंह ने पंजाब का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है. मनदीप सिंह ने शनिवार को घोषणा की कि पंजाब की टीम से 14 साल तक खेलने के बाद वह अगले घरेलू सत्र में त्रिपुरा की तरफ से खेलेंगे.

मनदीप ने भारत की तरफ से 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. तीन टी-20 मैच में मनदीप सिंह के नाम 87 रन है, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.

मनदीप ने इंस्टाग्राम पर किया ऐलान

इंस्टाग्राम पर मनदीप ने अपने फैसले की घोषणा करते हुए लिखा, पंजाब के साथ जूनियर स्तर से लेकर सीनियर स्तर तक मेरी यात्रा शानदार रही, मैं भाग्यशाली था कि मेरे कप्तान रहते हुए टीम ने 2023-24 के सत्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती. उन्होंने कहा, लेकिन काफी सोच विचार करने के बाद मुझे लगा कि अब अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने का समय आ गया है और इसलिए मैंने अगले घरेलू सत्र में त्रिपुरा की तरफ से खेलने का फैसला किया है.

घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

मनदीप सिंह ने 99 फर्स्ट क्लास, 131 लिस्ट ए और 207 टी-20 मैच खेले हैं. 99 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 15 शतक और 34 अर्धशतक के साथ 6448 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए के 131 मैच में उनके नाम 3855 रन है, लिस्ट ए क्रिकेट में मनदीप सिंह ने चार शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. 207 टी-20 मैच में मनदीप सिंह ने 19 अर्धशतक के साथ 3905 रन बनाए हैं.

TRENDING NOW

आईपीएल में कई टीमों का रहे हैं हिस्सा

वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल के 111 मैच में मनदीप सिंह के नाम 1706 रन (06 अर्धशतक) है.