×

मनदीप की मानसिक दृढ़ता से पूरी टीम प्रभावित : राहुल

पिता के निधन के बाद मनदीप सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - October 27, 2020 3:54 PM IST

मनदीप सिंह ने अपने पिता के निधन के दो दिन बाद ही क्रीज पर उतरकर नाबाद 66 रन की मैच विजेता पारी खेली और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि इस सलामी बल्लेबाज ने जो मानसिक दृढ़ता दिखायी उससे पूरी टीम प्रभावित है।

मनदीप की पारी और क्रिस गेल के अर्धशतक से पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हराकर अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।

चोटिल मयंक अग्रवाल की जगह खेल रहे मनदीप के पिता का पिछले सप्ताह ही निधन हुआ था और उन्होंने वीडियो कॉल के जरिये अंतिम संस्कार में भाग लिया था।

‘2021 विश्व कप तक केएल राहुल ही होंगे टीम इंडिया के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज’

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘ऐसे में परिवार से दूर रहना बेहद मुश्किल होता है। जैव सुरक्षित वातावरण में कोई आपका करीबी नहीं होता है। उसने (मनदीप) जो दृढ़ता दिखायी है उससे टीम के अन्य खिलाड़ी भी प्रभावित हैं।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘उसे जिस तरह की पारी खेली उससे हर कोई भावुक हो गया। वह मुश्किल दौर से गुजर रहा है। वह जिस तरह से क्रीज पर टिका रहा और मैच समाप्त करके लौटा उससे उसे स्वयं पर गर्व होगा, उससे उसने अपने पिता को गौरवान्वित किया।’’