×

कर्नाटक क्रिकेट टीम के कप्तान बने मनीष पांडे

केएससीने ने आगामी सीजन के लिए आर विनय कुमार की जगह मनीष पांडे को कप्तान बनाया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 30, 2018 3:38 PM IST

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिशएन ने भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडे को राज्य की टीम का कप्तान बना दिया है। गौरतलब है कि पांडे ने पिछले विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के बीच में आर विनय कुमार की जगह कप्तानी संभाली थी और अब बोर्ड ने स्थाई तौर पर टीम की कमान दे दी है।

ये भी पढ़ें: जीत पर दिग्‍गजों ने दी बधाई, भज्‍जी ने की 3-1 से जीत की भविष्‍यवाणी

केएससीए के सेक्रेटरी सुधाकर राव ने खबर की पुष्टि की है। पांडे सभी फॉर्मेट में कर्नाटक स्टेट टीम की कप्तानी करेंगे। राव ने कहा, “कर्नाटक टीम के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, चयनकर्ताओं ने महसूस किया कि हमें एक नए कप्तान को तैयार करना चाहिए और मनीष सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। ये भी हमारे पक्ष में काम कर रहा है कि वो पूरे सीजन के लिए उपलब्ध हैं।” दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम और न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली टीम में मनीष को जगह नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का ऐलान, वनडे-टी20 में धोनी की वापसी

कर्नाटक बोर्ड ने इस अहम फैसले से पहले पूर्व कप्तान विनय कुमार से भी बात की थी। सेक्रेटरी राव ने कहा, “हमने विनय की सलाह भी ली और टीम की तरफ उसकी प्रतिबद्धता को देखते हुए, उसने कहा कि वो किसी के नेतृत्व में खेलने के लिए तैयार हैं। हमारे पास एक अच्छा नेतृत्व समूह है और ये टीम के हित में काम करता है।”

TRENDING NOW

कर्नाटक स्क्वाड: मनीष पांडे, (कप्तान), आर विनय कुमार, श्रेयस गोपाल (उप कप्तान), डी निश्चल, केवी सिद्धार्थ, लियाण खान, देवदत्त, पद्दिकल, बीआर शरथ, जे सुचित, अभिमन्यु, मिथुन, रोनित मोरे, पवन देशपांडे, शरथ श्रीनिवास, कृष्ण्प्पा गौतम, प्रसिद्ध कृष्णा।