×

फ्लॉप XI में मनोज तिवारी का नाम देख भड़की पत्नी सुष्मिता

34 साल के बल्लेबाज मनोज तिवारी 2015 के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 2, 2020 8:04 PM IST

फैंस का क्रिकेटरों की आलोचना करना कोई नई बात नहीं है हालांकि भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) की पत्नी सुष्मिता को ये नागवार गुजरा।

सुष्मिता उस इंस्टाग्राम अकाउंट पर भड़क गई, जिस पर फ्लॉप खिलाड़ियों की एक सूची पोस्ट की गई थी जिसमें तिवारी का नाम भी शामिल था। सुष्मिता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया।

उन्होंने लिखा, “जिस किसी ने भी ये टीम बनाई है। उसकी हिम्मत कैसे हुई, इसमें मेरे पति का नाम लिखने की। तुम अपने इन खराब तथ्यों की जांच करो। लोगों के बारे में बेहूदा पोस्ट लिखने की बजाय अपनी बदसूरत जिंदगी के लिए कुछ करो। जाओ और जिंदगी जीना सीखो।”

बंगाल के क्रिकेटर तिवारी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने साल 2008 में भारत के लिए डेब्यू किया था लेकिन वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में नाकाम रहे।

TRENDING NOW

हालांकि तिवारी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खास नाम कमाया है। उन्होंने 125 मैचों में 50.36 की औसत से 8,965 रन बनाए हैं।