×

जसप्रीत बुमराह बोले-मेरे एक्शन पर सवाल उठाने वालों को लगा कि मैं भारत के लिए नहीं खेल पाऊंगा

26 साल के इस तेज गेंदबाज ने जनवरी 2016 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 27, 2020 7:27 AM IST

अपने अजीबो-गरीब एक्शन के लिए विख्यात तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बहुत कम समय में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की. बुमराह मौजूदा समय में भारतीय टीम के फ्रंट लाइन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने बहुत कम समय में वो सफलता अर्जित की है जिसे हासिल करने के लिए कइयों को वर्षों लग जाते हैं. बुमराह बड़ी तेजी से दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में से एक बन गए हैं लेकिन उनका कहना है कि कइयों ने सोचा था कि वह भारत के लिए लंबे समय तक नहीं खेल पाएंगे.

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की प्रक्रिया में हुई देरी, जानिए पूरी डिटेल

बुमराह ने हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ इंस्टाग्राम के लाइव सत्र के दौरान यह खुलासा किया. जब युवराज ने उनके अजीब गेंदबाजी एक्शन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘कई लोगों ने मुझे कहा कि मैं लंबे समय तक नहीं खेल पाऊंगा और ऐसा कहा जा रहा था कि मैं देश के लिए खेलने वाला अंतिम खिलाड़ी होऊंगा.’

26 साल के इस तेज गेंदबाज ने जनवरी 2016 में भारत के लिए इंटरनेशनल स्तर पर डेब्यू किया था. बकौल बुमराह, ‘उन्होंने मुझे कहा कि मैं सिर्फ रणजी ट्रॉफी ही खेलूंगा. लेकिन मैं सुधार करता रहा और अपने एक्शन पर अडिग रहा.’

आर अश्विन को वनडे टीम से बाहर किए जाने पर इस पाकिस्तानी दिग्गज ने उठाए सवाल

TRENDING NOW

इस चैट में युवराज ने ये भी स्पष्ट किया कि उन्हें बुमराह की काबिलियत पर हमेशा से भरोसा था. युवराज ने एक बड़ा राज खोलते हुए कहा कि उन्होंने बुमराह की प्रतिभा को बहुत पहले ही पहचान लिया था और उन्हें ये यकीन था कि बुमराह आगे चलकर विश्व के नंबर एक गेंदबाज बनेंगे. साल 2017 में बुमराह टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान थे.