×

मार्कस स्टोइनिस न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर, आरोन हार्डी को मिला मौका

Marcus stoinis Injury: मार्कस स्टोइनिस के आईपीएल 2024 और टी-20 विश्व कप में खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है. आईपीएल में लखनऊ सुपरजांयट्स टीम का हिस्सा हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 17, 2024 5:36 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पीठ की तकलीफ के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. स्टोइनिस के स्थान पर आरोन हार्डी को टीम में शामिल किया जाएगा. 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज खेली जानी है.

मार्कस स्टोइनिस की चोट काफी गंभीर बताई जा रही है और उनके आईपीएल 2024 और टी-20 विश्व कप में खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है. मार्कस स्टोइनिस आईपीएल में लखनऊ सुपरजांयट्स टीम का हिस्सा हैं. पिछले रविवार को एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के अभ्यास में स्टोइनिस की पीठ में चोट लग गई थी. उन्होंने बल्ले से 15 गेंदों में 16 रन बनाए, लेकिन अपनी शानदार गेंदबाजी फॉर्म को जारी रखते हुए तीन विकेट चटकाए थे. स्टोइनिस का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है.

TRENDING NOW

चोट से जूझ रही है ऑस्ट्रेलिया की टीम

स्टोइनिस से पहले स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट के कारण अनिश्चितकाल के लिए टीम से बाहर हैं. पसली की चोट से नाथन एलिस की वापसी से हालांकि टीम को राहत मिली है. वहीं स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड दोनों वेस्टइंडीज सीरीज से आराम के बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम में लौट आए हैं