×

'स्मिथ और वार्नर के आने से ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप की दावेदारी और मजबूत हुई'

मार्कस स्टोइनिस का कहना है कि स्मिथ और वार्नर के आने से विश्व कप खिताब पर ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी और मजबूत हुई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - April 24, 2019 4:13 PM IST

ऑस्ट्रेलिया को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के खिताब का दावेदार माना जा रहा है। बॉल टैंपरिंग के दोषी पाए गए स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1 साल का प्रतिबंध लगाया था। सजा पूरी होने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में जगह दी गई है।

टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का कहना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के आने से खिताब पर ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी और मजबूत हुई है। ‘क्रिकइंफो’ ने स्टोइनिस के हवाले से बताया, “इससे टीम को बहुत फायदा होगा। पिछले तीन-चार महीनों में अन्य खिलाड़ियों ने भी आगे आकर जिम्मेदारी ली है और हमने लगातार जीत दर्ज की है।”

पढ़ें:- ‘स्मिथ-वार्नर के आने से ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व कप खिताब बचाने का मौका’

स्टोइनिस ने कहा, “मैं समझता हूं कि सभी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। आठ जीत और वो भी घर से बाहर, मैं समझता हूं कि यह हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है। हमें इसकी जरूरत थी। पिछले एक साल में हमने कई मुकाबले गंवाए। यह समय अच्छा है, मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी पर भरोसा करना शुरू कर दिया है और हमने एक टीम के रूप में भी बेहतरीन प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।”

स्टोइनिस फिलहाल, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए खेल रहे हैं। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच एक जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।

TRENDING NOW

वार्नर हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 10 मुकाबलों में 7 अर्धशतक और 1 शतक की बदौलत कुल 574 रन बनाए हैं। इस वक्त रन बनाने के मामले में वह सबसे आगे चल रहे हैं। स्मिथ को दो मुकाबले पहले ही राजस्थान टीम की कप्तान का जिम्मा सौंपा गया है।