×

AUS vs SL: घरेलू मैदान पर मार्कस स्टॉयनिस का धमाका, तोड़ दिया वॉर्नर-मैक्सवेल का रिकॉर्ड

मार्कस स्टॉयनिस की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सिर्फ 17 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 25, 2022 8:10 PM IST

पर्थ: पर्थ: मार्कस स्टॉयनिस ने ऑस्ट्रेलिया का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सिर्फ 17 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. इसके साथ ही उन्होंने डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इनके नाम 18 गेंद पर हाफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड था. यह टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह के बाद दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी है.

मैक्सवेल ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 चरण के मुकाबले में पर्थ स्टेडियम में धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की. अपनी हाफ सेंचुरी में उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए.

स्टॉयनिस ने महीश तीक्ष्णा की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. यह छोटी गेंद थी लेकिन स्टॉयनिस ने अपने लिए जगह बनाई और गेंद को सीधा खेला. शॉट शानदार था और गेंद सीधा जाकर साइट स्क्रीन के ऊपर से गई. उनकी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 158 रन का लक्ष्य 16.3 ओवर में हासिल कर लिया. स्टॉयनिस 18 गेंद पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 6 छक्के और चार चौके लगाए. संयोग की बात है स्टॉयनिस की जर्सी का नंबर भी 17 है.

टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाने की बात करें तो यह रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम दर्ज है. युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया था. ऑस्ट्रिया के मिर्जा अहसान ने लग्जमबर्ग के खिलाफ 13 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूर की थी.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 89 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था. इससे उसकी नेट रनरेट को काफी नुकसान हुआ था. उसका रनरेट -4.450 हो गया था. इस जीत से उसे फायदा जरूर हुआ है.