×

मार्क अडेर ने माना, दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ कोई खास योजना नहीं बनाई

आयरलैंड के तेज गेंदबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन 20 ओवर में 66 रन देकर तीन विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 26, 2019 11:48 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में कप्तान जो रूट समेत तीन अहम विकेट लेने वाले आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडेर का कहना है कि उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ कोई खास योजना नहीं बनाई। अडेर ने कहा कि उन्होंने परंपरागत रणनीति अपनाई जिससे उन्हें सफलता मिली।

दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए अडेर ने कहा, “मैं आपको कुछ बहुत ही निराशाजनक बताने जा रहा हूं लेकिन मैंने पूरे समय एक ही योजना को लागू किया। आप दौड़ लगाते है और फिर ऑफ स्टंप को हिट करने की कोशिश करते हैं लेकिन ये सुनने में काफी बोरिंग लगता है और परंपरागत लगता है लेकिन मैंने आज बिल्कुल यही किया। गेंद स्विंग नहीं हो रही थी और ज्यादा हरकत भी नहीं कर रही थी। आप पिच पर जितना ज्यादा जोर से गेंद हिट करेंगे, उन्हें खेलने पर मजबूर करेंगे, आपको उतनी ही सफलता मिलेगी। ये साधारण सी बात है।”

‘आयरलैंड पर ज्यादा दबाव है, हमारे पास जीत का अच्छा मौका’

दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम ने 9 विकेट खोकर 303 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्टुअर्ट ब्रॉड (21) और ओली स्टोन (0) क्रीज पर बने हुए हैं।

इंग्लैंड टीम फिलहाल 181 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है। टेस्ट मैच जीतने लिए आयरलैंड को चौथी पारी में चेज करना होगी, जो कि मुश्किल होगा। जहां एक तरफ ड्रॉ के आसार लगाए जा रहे हैं, वहीं अडेर को अपनी टीम पर पूरा यकीन है मैच का नतीजा जरूर निकलेगा।

पहले मैच में फेल हुए युवराज सिंह, वैंकूवर नाइट्स ने टोरंटो नेशनल्स को हराया

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ये ऐसा मैत होगा जहां कोई नतीजा ना निकले। हमें एक और विकेट लेना है। स्टुअर्ट ब्रॉड बुरा बल्लेबाज नहीं है और हम अपने काम पर पूरा ध्यान लगाए हुए हैं। हम जितना एक दूसरे का साथ देंगे और आयरिश क्रिकेट टीम के तौर पर हम यही करना चाहते हैं।”

TRENDING NOW

अडेर ने कहा कि अगर आयरलैंड टीम इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल कर पाती है तो ये बहुत अच्छा होगा।